28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलसी बच्ची की एसकेएमसीएच में मौत

झुलसी बच्ची की एसकेएमसीएच में मौत गमगीन माहौल में दोनों बहनों का हुआ अंतिम संस्कारगांव का माहौल गमगीनमृतक की मां को दिया चार लाख रुपये का चेकदूसरी बच्ची की मौत के लिए भी मृतक के परिजन केा मिलेंगें चार लाख रूपए प्रतिनिधि, मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी भरत दास के घर में शनिवार […]

झुलसी बच्ची की एसकेएमसीएच में मौत गमगीन माहौल में दोनों बहनों का हुआ अंतिम संस्कारगांव का माहौल गमगीनमृतक की मां को दिया चार लाख रुपये का चेकदूसरी बच्ची की मौत के लिए भी मृतक के परिजन केा मिलेंगें चार लाख रूपए प्रतिनिधि, मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी भरत दास के घर में शनिवार की दोपहर लगी आग में झुलसकर घायल हुई दूसरी बच्ची रूपा कुमारी (तीन) की भी मौत शनिवार की देर रात इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गयी. इस घटना में गुड़िया के बाद रूपा की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों की चित्कार से लोगों की आंखें नम हो गई. मां मुन्नी देवी व पिता भरत दास का रो-रोकर बुरा हाल था. गमगीन माहौल में दोनों बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गौरतलब हो कि शनिवार की दोपहर में भरत दास के घर में आग लग गयी थी. इसमें एक लाख की संपत्ति जलने के साथ ही भरत दास की दो बेटियां रूपा व गुड़िया झुलस गयी थी. मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला. एसकेएमसीएच ले जाने के रास्ते में गुड़िया ने दम तोड़ दिया. देर रात रूपा की भी मौत हो गयी. डीएम के निर्देश पन शनिवार की देर रात भरत दास के घर पहुंचकर बीडीओ श्रीकांत ठाकुर व सीओ शिवाजी सिंह ने बच्ची की मां मुन्नी देवी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मुखिया मजहरुल हक ने भी अपनी ओर से 51 सौ रुपये दिये. उन्होनें बताया कि रूपा की मौत के लिये भी चार लाख रुपये देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. लीग मैच में स्टार क्रिकेट टीम मुजफ्फर पुर ने ठिकहॉ केा दो विकेट से हरायाप्रानिधि,मोतीपुररसुलपुर खेल के मैदान में चल रहे नवयुवक क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच रविवार केा स्टार मुजफ्फरपुर क्रिकेट टीम व ठिकहां क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इसमें मुजफ्फरपुर की टीम ने मैच जीत लिया. ठिकहां की टीम ने 130 रन बनाये. मुजफ्फरपुर की टीम ने नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के मुकुल कुमार रहे. रवींद्र कुमार दानीश ने पुरस्कृत किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजू कुमार, युवा संघर्ष समिति के आलोक राज सिंधिया, इन्द्रजीत सात, अशोक कुमार, मो नाजिम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.चौरी की भैंस सहित युवक पकड़ायामोतीपुर. बरूराज थाना क्षेत्र के कुआंही गांव में रविवार को लोगों ने एक मवेशी चोर को खदेड़कर पकड़ लिया. उसके पास से एक भैंस भी बरामद की गयी. पकड़े गए चोर की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र के मीनापुर निवासी सुभान मंसूरी के रूप में हुई है. वहीं भैंस बांसघाट गांव के रामलाल राम की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सुभान मंसूरी और बरामद भैंस केा पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.भय प्रगट कृपाला दिन दयाला, कौषल्या हितकारीरामकथा के दूसरे दिन रामजन्म की कथा सुनकर झूम उठे श्रोताप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर के चित्रकुट धाम में चल रहे रामकथा के दूसरे दिन कथावाचक स्वामी देवमित्रनंद गिरि जी ने रामजन्म की कथा सुनाई. इस दौरान भय प्रगट कृपाला दिन दयाला, कौशल्या हितकारी की पंक्तियों पर श्रोता झूमते रहे. कथावाचक ने इसके बाद भगवान राम की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनिया भजन पर मानों श्रोता सुध-बुध खो बैठे.कथा सुनने को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. इस दौरान कथा व्यास ने भगवान के जन्म का प्रसंग सुनाया. उन्होंने कहा कि प्रभु की बाल लीला अद्भुत थी. वे जब ठुमक-ठुमक कर चलते तो उनके माता-पिता ही नहीं हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट तैर जाती. कथा वाचक ने कहा कि भगवान राम ने जिस तरह पाप के प्रतीक रावण का वध किया उसी तरह मुनष्य को भी अपने अंदर के रावण का वध करना चाहिये. हर बुराई रावण की प्रतीक होती है. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस की हर पंक्तियां जीवन में बड़ी सीख देती हैं. कथा वाचक श्री देवमित्रनंद गिरि के कथा वाचन के बीच बीच में भजन और किर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा. श्रोता भगवान राम के चरित्र की कथा सुनकर आनंद से ओत प्रोत होते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें