कल तक पंचायत आरक्षण रोस्टर की होगी जांच – जिला योजना भवन में वरीय अधिकारियों की देख- रेख में जांच – पांच फरवरी को चुनाव आयोग आरक्षण रोस्टर पर लगायेगा मुहर – रोस्टर में गड़बड़ी हुई तो नपेगें अधिकारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव के लिए मुखिया, सरपंच समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों आरक्षण रोस्टर की जांच की अवधि बढ़ा दी गयी है. अब रोस्टर का जांच सोमवार तक चलेगा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत )ने आदेश जारी कर आरक्षण जांच की तिथि को 16 से बढ़ाकर 18 जनवरी कर दिया है. राेस्टर की जांच शुक्रवार से जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम की देख – रेख में हो रही है. जिला योजना भवन में चल रही जांच में जिला पंचायत पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता के साथ सभी प्रखंड के बीडीओ कर रहे है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बीस जनवरी को आरक्षण रोस्टर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद आयोग के पास भेजा दिया जायेगा. पांच फरवरी को चुनाव आयोग के रोस्टर पर मुहर लगने के बाद प्रकाशित कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार आधे से अधिक प्रखंड के आरक्षण रोस्टर की जांच हो चुकी है. आरक्षण का जांच पंचायत की जनसंख्या के अनुसार की जा रही है. दरअसल आरक्षण रोस्टर को लेकर आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि इसमें गड़बड़ी होने पर दोषी पदाधिकारी पर सीधी कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कल तक पंचायत आरक्षण रोस्टर की होगी जांच
कल तक पंचायत आरक्षण रोस्टर की होगी जांच – जिला योजना भवन में वरीय अधिकारियों की देख- रेख में जांच – पांच फरवरी को चुनाव आयोग आरक्षण रोस्टर पर लगायेगा मुहर – रोस्टर में गड़बड़ी हुई तो नपेगें अधिकारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव के लिए मुखिया, सरपंच समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों आरक्षण रोस्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement