21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले में गिरफ्तार गेटमैन गया जेल

रंगदारी मामले में गिरफ्तार गेटमैन गया जेलऔराई. भरथुआ पंचायत के शंकरपुर गांव में केपी कंस्ट्रक्शंस के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार से रंगदारी मांगे जाने के मामले में गिरफ्तार शंकरपुर हॉल्ट के गेटमैन श्याम कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला […]

रंगदारी मामले में गिरफ्तार गेटमैन गया जेलऔराई. भरथुआ पंचायत के शंकरपुर गांव में केपी कंस्ट्रक्शंस के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार से रंगदारी मांगे जाने के मामले में गिरफ्तार शंकरपुर हॉल्ट के गेटमैन श्याम कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. थानाध्यक्ष जंगो राम ने यह जानकारी दी. टीएचआर वितरण औराई. सरहंचिया पंचायत के मधुबन प्रताप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 89 पर शुक्रवार को 56 लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य रंजीता देवी, सेविका अनीता कुमारी, शीला देवी, पुलकित पासवान आदि थे. ग्राहकों के हंगामा से बैंक में लगा तालाऔराई. लोहिया चौक स्थित स्टेट बैंक में शुक्रवार को कथित दलालों की सक्रियता पर पैसे की निकासी के लिये कतारबद्ध ग्राहकों ने हंगामा शुरु कर दिया. भीड़ के तेवर देख शाखा प्रबंधक ने आनन-फानन में सभी को बाहर कर मुख्य गेट में ताला बंद करवा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों काे समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. कतार में लगे ई अखिलेश यादव, व्यवसायी नंदकुमार चौधरी, गुड्डू साह, पप्पू कुमार, संजय झा आदि ने बताया कि बैंक में बिचौलिये सक्रिय हैं. आज भी लोग पैसे निकालने के लिये कतार में खड़े थे. लेकिन बिचौलिये काउंटर के बगल से जाकर पैसे ले रहे थे. ई यादव की सूचना पर दारोगा आरीज ऐहकाम व डीएस दुबे पहुंचे. ताला खुलवाकर लोगों को शांत कराया. इस बीच लोग बिचौलिये की गिरफ्तारी पर अड़े थे. पुलिस अधिकारी ने बैंक प्रबंधक को बिचौलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने की नसीहत दी. लोगों का कहना था कि बैंक प्रबंधन को ग्राहकों की सुविधा से कोई मतलब नहीं है. इधर शाखा प्रबंधक श्रीराम सिंह हेंब्रम ने बताया कि दलालों के विषय में उन्हें जानकारी नहीं है. जांच करायी जायेगी. इस तरह की कोई बात सामने आयी तो कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें