50 लाख की रंगदारी मामले में महिला समेत तीन हिरासत में मडवन. करजा थाना क्षेत्न के रक्सा निवासी पॉल्ट्री फार्म के मालिक संजय साह से 50 लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने रंगदारी मांगे गये नंबर का सीडीआर बुधवार को निकाला. जिसके आधार पर इन्हें हिरासत में लिया गया है. जिस महिला को हिरासत में लिया गया है उसी के नाम पर सिम निकाली गयी है. हालांकि महिला ने सिम के बारे में कुछ भी जानने की बात से इनकार किया है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. दहशत में है संजय का परिवार रंगदारी मांगे जाने को लेकर संजय का परिवार दहशत में है. संजय ने बताया कि बुधवार को पुलिस हाल-चाल के लिए भी नहीं पहुंची. इसा मामले में करजा थानाध्यक्ष अवनीभूषण ने कहा कि जिस नंबर से संजय को फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दी गयी, उस नंबर कि जॉच पुलिस द्वारा कि गई. जांच के बाद ही तीन को हिरासत में लिया गया है. परिजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिय पुलिस कि तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा छापेमारी की जा रही है. बढते अपराध पर गंभीर चिंता मडवन मुज: संजय साह से रंगदारी मॉगे जाने कि सुचना पर बुधवार को अखिल भारतीय वैष्य महासम्मेलन बिहार के प्रधान महासचिव भूपाल भारती ने संजस साह के धर पर पहुॅच कर अपना संवेदना व्यक्त किया और उन्होने मीडीया के माघ्यम से सरकार मे बढते अपराध पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुऐ कहा कि जंगल राज टु का आगवन हो चुका है इस सरकार मे वैष्य समाज कि सबसे ज्यादा हत्या लुट जैसी संगीन अपराध कि धटना हुई है उन्होने इस मामले मे एसएसपी से मिलकर पीडीत परिवार कि सुरक्षा व उक्त अपराधि कि गिरफतारी कि मॉग करेगे।
BREAKING NEWS
Advertisement
50 लाख की रंगदारी मामले में महिला समेत तीन हिरासत में
50 लाख की रंगदारी मामले में महिला समेत तीन हिरासत में मडवन. करजा थाना क्षेत्न के रक्सा निवासी पॉल्ट्री फार्म के मालिक संजय साह से 50 लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये तीनों से पूछताछ की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement