Advertisement
दिनदहाड़े दो छात्राओं से चेन छीनी
वारदात. लूट का विरोध करने पर की बेरहमी से मारपीट, तीन राउंड फायरिंग मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ में बाइकर्स गिरोह ने सोमवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दो छात्राओं से उनकी चेन व पर्स लूट लिये. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने छात्राओं की पिटाई भी की. इस दौरान उस रास्ते […]
वारदात. लूट का विरोध करने पर की बेरहमी से मारपीट, तीन राउंड फायरिंग
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ में बाइकर्स गिरोह ने सोमवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दो छात्राओं से उनकी चेन व पर्स लूट लिये. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने छात्राओं की पिटाई भी की. इस दौरान उस रास्ते से आ रहे मोहल्ले के युवक दीपक ने जब पीछा किया तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गये. अपराधियों ने दीपक को भी निशाना बनाकर गोली चलायी, लेकिन गोली फायर नहीं हाेने से उसकी जान बच गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष अानंद व मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार दल-बल के साथ पहुंच मामले की छानबीन की.
अपराधियों ने चलायी गोली
दीपक के विरोध पर बौखलाये अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने दीपक को निशाना बनाते हुए कमर से कट्टा निकाला और ट्रेगर दबा दिया. लेकिन संयोग अच्छा था कि गोली फायर नहीं हो सकी. फायर किये जाने से घबराये दीपक ने उसकी जैकेट छोड़ दी. इसके बाद दूसरा अपराधी पिस्टल से गोली चलानी शुरू कर दी.
लेकिन दीपक ने हिम्मत नहीं हारी. वह अपने बाइक से भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. दीपक को पीछा करते देख अपराधियों ने दूसरा फायर भी झोंक दिया और तेजी से एमडीडीएम कॉलेज की ओर भागने लगे. दीपक भी चिल्लाते हुए उसके पीछे लगा रहा.
सीसीटीवी में कैद है वारदात
शिवशंकर पथ स्थित एक संस्थान में सीसीटीवी लगा है.
सीसीटीवी कैमरे में इस लूूट की पूरी वारदात कैद हो गयी है. इसमें एक अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा है. दूसरा अपराधी अपना चेहरा ढंके हुए है. अपराधियों द्वारा छात्राओं को पीटने लूटपाट व दीपक द्वारा उसके खदेड़े जाने पर गोलीबारी की घटना की मुकम्मल रिकार्डिंग है. संस्थान पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
बैंक से ही पीछे लगे थे अपराधी
शिवशंकर पथ में शारदा गर्ल्स हॉस्टल में समस्तीपुर की निशा व ऋचा रहती हैं. दोनों सीए की तैयारी कर रही हैं. साेमवार दोपहर ऋचा मिठनपुरा क्लब रोड स्थित पीएनबी से रुपये निकालने के लिए हॉस्टल से निकली थीं. रुपये निकालने के बाद वह वापस हॉस्टल लौट रही थी.
इसी बीच शिवशंकर पथ मेंदोपहर करीब 1.25 बजे पल्सर पर सवार दो अपराधी पहले ऋचा क्रॉस करते आगे निकले. फिर गाड़ी घुमाकर वापस हो गये. इसके बाद उसमें से एक अपराधी पैदल पीछा करते हुए ऋचा को आगे से घेर लिया. ऋचा की चेन छीनने की कोशिश की.
वहीं दूसरी ओर हॉस्टल से निशा मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए हॉस्टल से निकली थी. अपराधियों द्वारा ऋचा को लुटते देख निशा दौड़ती हुई वहां पहुंच गयी. और दोनों अपराधियों पर टूट पड़ीं. इससे भिन्नाये अपराधियों ने ऋचा के साथ मारपीट शुरू कर दी. छात्राओं को बेरहमी से पीटते हुए ऋचा की चेन व निशा से उसका बैग व मोबाइल छीन लिया.
दीपक ने दिखायी बहादुरी
जब अपराधी दोनों छात्राओं की पिटायी कर रहे थे, उसी समय मोहल्ले का युवक दीपक वहां पहुंच गया. दीपक बाइक से अपनी बच्ची को स्कूल से लाने जा रहा था. बाइक दीपक का दोस्त निशांत चला रहा था. दीपक ने जब दो बाइक सवार युवकों को छात्राओं को पीटते देखा, तो बाइक से उतर कर उन्हें ललकारा. अपराधी भागने लगे तो दीपक ने बाइक के पीछे बैठे अपराधी की जैकेट पकड़ ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement