मुजफ्फरपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटर साइंस की परीक्षा में जिला के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. परीक्षा में शामिल 8119 छात्र-छात्राओं में 8104 ने सफलता प्राप्त की. यह कुल संख्या का करीब 99.8 प्रतिशत है. इसमें से 4146 ने पहला, 3809 ने दूसरा व 122 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 27 परीक्षार्थी पास घोषित किये गये. जिले के प्रीमियर कॉलेजों में शामिल एलएस, आरडीएस, एमडीडीम कॉलेज में शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की.
आरडीएस कॉलेज अव्वल
बीआरए बिहार विवि में नैक मूल्यांकन में जगह पाने वाला एकमात्र कॉलेज आरडीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इंटर साइंस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के मामले में अव्वल रहा. यहां से कुल 503 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 416 (82.7 प्रतिशत) ने पहला स्थान प्राप्त किया. शेष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं एलएस कॉलेज से परीक्षा में कुल 281 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. इसमें से 194 (69 प्रतिशत) ने पहला स्थान प्राप्त किया. 86 परीक्षार्थी दूसरे स्थान पर रहे. एक को पास घोषित किया गया.
महिला कॉलेजों में शत प्रतिशत रिजल्ट
इंटर साइंस की परीक्षा में जिले की छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. जिले के तीन महिला कॉलेजों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. लड़कियों के लिए प्रीमियर कॉलेज माने जाने वाले एमडीडीएम कॉलेज की 55.7 प्रतिशत छात्रओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. यहां से कुल 307 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 171 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 130 दूसरे व 06 तीसरे स्थान पर रहे. वहीं आरबीबीएम कॉलेज से परीक्षा में शामिल 148 छात्रओं में से 70 (47.29 प्रतिशत) ने पहला, 75 (50.67 प्रतिशत) ने दूसरा व तीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. एमएसकेबी की भी शत-प्रतिशत छात्राओं ने सफलता प्राप्त की. परीक्षा में शामिल 29 छात्रओं में 11 ने पहला व 18 ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
इंटर कॉलेजों का जलवा कायम
इंटर साइंस की परीक्षा में इंटर कॉलेजों के छात्रों का जलवा भी कायम रहा. सूबे के टॉप टेन में जगह बनाने वाले जिले का एकमात्र छात्र नीरज कुमार (408 अंक) भी इंटर कॉलेज (महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज) का ही छात्र है. इस कॉलेज से कुल 162 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 60.49 प्रतिशत (98) ने पहला स्थान प्राप्त किया. 37.65 प्रतिशत परीक्षार्थी (61) दूसरे स्थान पर रहे. यहां के तीन परीक्षार्थियों को तीसरा स्थान प्राप्त किया. अन्य इंटर कॉलेजों में एलपी शाही इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. यहां से कुल 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
इसमें से 225 (46.20 प्रतिशत) पहले, 251 (51.54 प्रतिशत) दूसरे व 07 तीसरे स्थान पर रहे. दो छात्र पास घोषित किये गये. यहां के मात्र दो छात्र को ही परीक्षा में असफलता हाथ लगी. इंटर कॉलेज में सबसे बेहतर प्रदर्शन वाणिज्य इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रहा. यहां से परीक्षा में शामिल 373 परीक्षार्थियों में सभी ने सफलता प्राप्त की. 179 (47.98 प्रतिशत) ने पहला, 183 (49.06 प्रतिशत) ने दूसरा स्थान व 06 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. पांच परीक्षार्थी पास घोषित हुए.