मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने डिग्री सेक्शन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डिग्री बनाने में ‘खेल’ का खुलासा हुआ. विभाग के कर्मचारियों ने बिना परीक्षा नियंत्रक के अनुमति के ही चालान कटने के दिन ही डिग्री का निर्माण कर दिया.
जांच के क्रम में ऐसे करीब आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ. माना जा रहा है कि इसके पीछे पैसों का ‘खेल’ चलता है. परीक्षा नियंत्रक ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारियों को जम कर फटकार लगायी व भविष्य में इस तरह के मामले सामने आने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी.
परीक्षा विभाग में डिग्री के नाम पर अवैध वसूली का खेल पूर्व से ही चलता रहा है. पिछले दिनों एसकेएमसीएच का एक कर्मी अपने रिश्तेदार का प्रमाणपत्र बनवाने आया था. इस दौरान उसकी मुलाकात डिग्री विभाग के एक कर्मी से हुई. उसने झांसा देते हुए उनसे सात सौ रुपये वसूल लिये. पर तीन-चार दिन चक्कर लगाने के बाद भी जब डिग्री नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत परीक्षा नियंत्रक से की. उन्होंने कर्मचारी को जम कर फटकार लगायी व उसे वहां से हटाने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की. पर बाद में मामला रफा-दफा कर दिया गया.