27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष सीट सामान्य होना तय, होगी टक्कर

जिप अध्यक्ष सीट सामान्य होना तय, होगी टक्कर – जिला परिषद के अधिकांश सीटों पर बदल जायेगा आरक्षण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ मैदान में उतरने वाले रण बाकुंरे की नजर आरक्षण के फेर बदल पर टिकी हुई है. वैसे तो पंचायतों में सुरक्षित व सामान्य सीटों पर भारी फेर […]

जिप अध्यक्ष सीट सामान्य होना तय, होगी टक्कर – जिला परिषद के अधिकांश सीटों पर बदल जायेगा आरक्षण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ मैदान में उतरने वाले रण बाकुंरे की नजर आरक्षण के फेर बदल पर टिकी हुई है. वैसे तो पंचायतों में सुरक्षित व सामान्य सीटों पर भारी फेर बदल होना है, लेकिन जिला परिषद के सीटों के लिए जनसंख्या के आधार पर खाका तैयार हो चुका है, इससे अधिकांश सीटों के आरक्षण में बदलाव हो जायेगा. इसमें जिला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष चंदा देवी का मुशहरी (29) भी है. इस जिप क्षेत्र का सामान्य होना तय माना जा रहा है. लाजिमी है कि सीट के सामान्य में जाने पर चंदा देवी को कड़ी टक्कर मिल सकती है. कई बड़े लड़ाके उनके खिलाफ मैदान में उतर सकते है. हालांकि जिप आरक्षण रोस्टर का भी अनुमोदन नहीं हुआ है.अगले दो तीन दिन में रोस्टर के फाइनल हो जाने की उम्मीद है. जिले में जिप सदस्यों के 54 सीटों में से सबसे अधिक कुढ़नी, मोतीपुर व पारु से पांच, सरैया,सकरा, मुशहरी व मीनापुर से चार, साहेबगंज, बोचहां, गायघाट , औराई व कांटी से तीन, मड़वन व बंदरा में दो, मुरौल में एक सीट है. सीट बचाने के लिए लगा रहे जुगाड़पंचायत चुनाव में आरक्षण व सामान्य सीट को बचाने के लिए जुगाड़ लगाने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि, इस बार जुगाड़ लगने की संभावना काफी कम है. आरक्षण रोस्टर को तीन स्तर पर खंगाला जा रहा है. अधिकारियों को आयोग ने चेतावनी दे रखी है कि जिस स्तर से गड़बड़ी पकड़ी जायेगी उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके बावजूद अपनी सीट को काबिज रखने के लिए जनसंख्या में हेरफेर करवाने के लिए परपंच रचने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में 12006 पदों पर होगा पंचायत चुनाव जिले में 12006 पदों पर पंचायत चुनाव होगा. इसमें मुखिया के 385, पंचायत समिति के 532 पद, सरपंच के 385 वार्ड सदस्य 5325 पद व जिला परिषद के 54 सीट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें