22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी की वैज्ञानिक सोच से रूबरू होंगे छात्र

नेताजी की वैज्ञानिक सोच से रूबरू होंगे छात्रफोटो- 23 से 31 तक शिक्षण संस्थान में मनायी जायेगी नेताजी की जयंती- शिक्षा पर बढ़ते हमलों के खिलाफ सशक्त छात्र आंदोलन की जरूरत संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संघर्ष तथा धर्म निरपेक्ष व वैज्ञानिक सोच को आम छात्रों के बीच ले जाने की जरूरत […]

नेताजी की वैज्ञानिक सोच से रूबरू होंगे छात्रफोटो- 23 से 31 तक शिक्षण संस्थान में मनायी जायेगी नेताजी की जयंती- शिक्षा पर बढ़ते हमलों के खिलाफ सशक्त छात्र आंदोलन की जरूरत संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संघर्ष तथा धर्म निरपेक्ष व वैज्ञानिक सोच को आम छात्रों के बीच ले जाने की जरूरत है. इसको लेकर उनकी जयंती के अवसर पर एआइडीएसओ व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन करेगा. उक्त बातें रविवार को मोतीझील स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में कही गयी. इसमें 23 जनवरी को नेताजी की जयंती, सदस्यता व संगठन की मजबूती के लिए शिक्षण संस्थानों में कमेटी का निर्माण व आगामी आंदोलन मुख्य एजेंडा रहा. राज्य अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने शिक्षा पर बढ़ते हमलों के खिलाफ सशक्त छात्र आंदोलन के निर्माण के लिए संगठन की मजबूती पर बल दिया. वहीं नेताजी की जयंती पर शहर में भव्य जुलूस निकालकर समारोह आयोजन का निर्णय हुआ. इसके अलावा 23 से 31 तक साप्ताहिक रूप में जिले के 50 शिक्षण संस्थानाें में जयंती कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. वहीं संगठन की मजबूती व सशक्त आंदोलन संगठित करने के लिए शिक्षण संस्थानों में व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाकर कमेटी निर्माण का निर्णय लिया गया. बैठक में सचिव लाल बाबू राय, विजय कुमार, शिव कुमार यादव, सीमा कुमारी, काजल कुमारी, श्रवण कुमार, केशरी किशोर, विकास कुमार, राजेश मांझी, उत्तम कुमार, रमन कुमार सिंह, अंकित कुमार, मो आजाद, माे इरफान, विक्रम कुमार, मयल कुमार आदि ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें