28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, गलती हो गयी, आज छोड़ दीजिए

सर, गलती हो गयी, आज छोड़ दीजिए फोटो 17 व 12 नंबर- हेलमेट पहनने की आदत डालें, नहीं तो और बढ़ेगा जुर्माना – पहले खुद पहने हेलमेट और फिर दूसरों को दी दे सीख संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सर, गलती हो गयी, आज छोड़ दीजिए. पदाधिकारी ने कहा, आप गलती मान रही है. इसलिए तीन सौ […]

सर, गलती हो गयी, आज छोड़ दीजिए फोटो 17 व 12 नंबर- हेलमेट पहनने की आदत डालें, नहीं तो और बढ़ेगा जुर्माना – पहले खुद पहने हेलमेट और फिर दूसरों को दी दे सीख संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सर, गलती हो गयी, आज छोड़ दीजिए. पदाधिकारी ने कहा, आप गलती मान रही है. इसलिए तीन सौ की जगह सौ रुपये जुर्माना रसीद लीजिए. यह गुजारिश शनिवार को मोतीझील पुल पर स्कूटी सवार युवती पदाधिकारी से कर रही थी. युवती बिना हेलमेट बाइक चला रही थी. दूसरे बाइक सवार ने कहा, दो दिन पहले ही जुर्माना भरा है, आज फिर भरना होगा. इस पर एमवीआइ ने चालक के हाथ में तीन सौ रुपये का चालान थमा दिया. इस दौरान कई बाइक सवार वाहन जांच देख आधे रास्ते से ही गाड़ी मोड़कर भागते नजर आये. अभियान में कुल 362 का चालान कटा. इसमें 143 से ऑन स्पॉट 59,700 रुपये वसूला गया. 219 को लाल परची थमायी गयी. अभियान में एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, यातायात इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, इंफोरसमेंट ऑफिसर विकास कुमार, दारोगा शशि रंजन कुमार, आरके कुमार आदि शामिल थे. दूसरी खबर, बॉक्सगुलाब देकर करायेंगे गलती का एहसास मुजफ्फरपुर : यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को गुलाब व चॉकलेट देकर उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया जायेगा. रविवार को अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. परिवहन नियम संबंधित पंपलेट व पोस्टर भी दिये जाएंगे. इसके बाद नियम का पालन नहीं करने वालों को जुर्माना किया जायेगा. डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने बताया कि रविवार से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है. रविवार को समाहरणालय परिसर से रैली निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें