मुजफ्फरपुर : गरीबनाथ मंदिर में गाड़ियों की पूजा कराने वालों को अब ज्यादा फी देनी होगी. पिछले दिनों गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति ने बैठक कर चार प्रस्तावों को मंजूरी दी है. जिसमें जिसमें मंदिर में रुद्राभिषेक कराने व गाड़ियों की पूजा करने में ज्यादा खर्च करना होगा. बैठक में आठ प्रस्ताव रखे गये थे.
जिसमें चार पर सहमति नहीं बनी. मंदिर के मुख्य गुंबज पर फाइवर का छत्रप लगाने पर काफी देर तक सहमित व असहमति का दौर चला. आखिरकार सदस्यों की सहमति नहीं बनी. इस मौके पर सचिव एन के सिन्हा, डीएम की ओर से मनोनीत सदस्य एडीएम सुधांशु कुमार, डॉ इंदु सिन्हा, डॉ संजय पंकज, गोपाल फलक व सुरेश चाचान शामिल थे.