गैस एजेंसियों की होगी एक दिवसीय हड़ताल – मां यशोदा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर की गिरफ्तारी का मामला -बिहार एलपीजी वितरक संघ की बैठक में पुलिस कार्रवाई को बताया गलत- जांच सही दिशा में नहीं हुई तो होगी अनिश्चितकालीन हड़तालसंवाददाता, मुजफ्फरपुर मां यशोदा इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सुधीर कुमार व नर्मदा शंकर तथा स्वराज झा की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को बिहार एलपीजी वितरक संघ की आपात बैठक भगवानपुर स्थित सेवा संकल्प संस्थान भवन में हुई. इसमें संघ के राज्य महासचिव डॉ रामनरेश सिन्हा ने पुलिस की गलत कार्रवाई को लेकर एजेंसी के गोदाम प्रभारी मो आफताब की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की बात कही. साथ ही उक्त कार्रवाई के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल करने की घोषणा की. इसका निर्णय दो-तीन दिनों में लिया जायेगा. वहीं हड़ताल के बाद भी पुलिस की जांच सही दिशा में नहीं हुई, तो गैस वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि किसी संस्थान के मालिक द्वारा अपने कर्मचारी की हत्या कर उस स्थान पर जाना कही से सही नहीं लगता है. प्रोपराइटर कर्मचारी के गुम होने पर इसकी सूचना देने थाने गये थे, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. यह कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. बैठक में शिवलोक, कावेरी, पुष्पांजलि, आदर्श, प्रन्नति, मां यशोदा आदि गैस एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे.
Advertisement
गैस एजेंसियों की होगी एक दिवसीय हड़ताल
गैस एजेंसियों की होगी एक दिवसीय हड़ताल – मां यशोदा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर की गिरफ्तारी का मामला -बिहार एलपीजी वितरक संघ की बैठक में पुलिस कार्रवाई को बताया गलत- जांच सही दिशा में नहीं हुई तो होगी अनिश्चितकालीन हड़तालसंवाददाता, मुजफ्फरपुर मां यशोदा इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सुधीर कुमार व नर्मदा शंकर तथा स्वराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement