28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्ची सड़कों की जगह ईंट सोलिंग

अरेराज : प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत की कुल जनसंख्या 9274 है, जबकि मतदाता 5886 है. आजादी के बाद से अब तक मुखिया का पद एक ही परिवार में है. सबसे पहले इस पंचायत के मुखिया सुंदरदेव सिंह हुए. उनके बाद उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह हुए. वर्तमान में उनके सबसे छोटे पुत्र माधवेंद्र सिंह उर्फ बब्लू […]

अरेराज : प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत की कुल जनसंख्या 9274 है, जबकि मतदाता 5886 है. आजादी के बाद से अब तक मुखिया का पद एक ही परिवार में है. सबसे पहले इस पंचायत के मुखिया सुंदरदेव सिंह हुए. उनके बाद उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह हुए. वर्तमान में उनके सबसे छोटे पुत्र माधवेंद्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह है.

पंचायत में दो राजस्व गांव बहादुरपुर व खजुरिया है. यह पंचायत 15 वर्षो में विकसीत हुआ है. पंचायत के सभी गांवों में ईंट सोलिंग, पीसीसी सड़कों का निर्माण किया गया है. वहीं दो-तीन टोला को छोड़ दिया जाय तो सभी गांवों में विद्युतीकरण किया जा चुका है. पंचायत के बरई टोला गांव में दो चिकित्सक है.

एक पटना पीएमसीएच में तो दूसरा न्यूरों सर्जन है, जिसका लाभ पंचायत के लोगों को मिलता है. बदले परिवेश में लोग बच्चों को पढ़ाने में बढ़-चढ़ कर काम कर रहे है. मुख्यमंत्री साइकिल व पोशाक योजना को लेकर लड़के को पीछे छोड़ लड़कियां पढ़ने में आगे निकल रही है. वहीं 15 वर्ष पूर्व में लोग पैसा के अभाव में बाहर जाकर जीविकोपार्जन करते थे.

सरकार द्वारा चलाये गये गो पालन योजना, मुर्गी पालन योजना का लाभ उठाते हुए पंचायत के दर्जनों पशुपालक व मुर्गी पालक अपने साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे रहे है. पंचायत में सबसे खराब स्थिति स्वास्थ्य उपकेंद्र की है जो वर्षो से बंद पड़ा हुआ है. पंचायत के किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए पांच किलोमीटर जाना पड़ता है .

वहीं सरकार द्वारा खोले गये आंगनबाड़ी केंद्रों से प्रत्येक माह दस आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा 400 कुपोषित, अतिकुपोषित व 80 गर्भवती प्रसूति को पौष्टिक आहार दिया जाता है.

कहते हैं मुखिया : मुखिया माधवेंद्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र जल्द शुरू किया जायेगा. वहीं बिजली से वंचित गांवों को भी जल्द विद्युतीकरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें