मोतीपुर में किसान संगोष्ठी का आयोजनप्रतिनिधि,मोतीपुरबथना गांव में रविवार को सर्वोदय किसान क्लब की ओर से संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें जैविक उत्पाद तैयार करने और सब्जी की खेती को रासायनिक खाद से पूर्णत: मुक्त रखने की जानकारी दी गयी. इसमें रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान की जानकारी भी किसानों को दी गई. क्लब के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार मुन्ना ने अध्यक्षता की. संचालन आकांक्षा कुमारी ने किया. संगोष्ठी में संजय भगत, सकलदेव सिंह, प्रवीण कुमार, रमेश चंद्र सिन्हा, हरीलाल पासवान, अशोक राय, सुमन पासवान, शत्रुघ्न भगत आदि थे. डायन प्रताड़ना के आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश प्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर बाजार के महावीर स्थान निवासी सीमा देवी को डायन कह प्रताड़ित करने के मामले (302/15) के आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. एसएसपी ने गिरफ्तारी का आदेश दिया है. गौरतलब हो कि पिछले वर्ष आठ अक्तूबर की शाम संतोष कुमार उर्फ बब्लू, नवीन कुमार उर्फ पप्पू, सत्यम कुमार, सुनील कुमार ने सीमा देवी की दुकान पर पहुंचकर मारपीट की थी. सीमा देवी के पति के आवेदन पर धारा 341, 323, 354, 504, 509, 34 आईपीसी और 3/4 डायन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने सुपरविजन रिपोर्ट में आरोप को सही करार दिया था. एसएसपी ने डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्देश दिया है. दिवंगत मुखिया राधा देवी के पति पर जानलेवा हमले में बाईस लेागों पर केसप्रतिनिधि,मोतीपुरहरदी पंचायत की दिवंगत मुखिया राधा देवी के पति राकेश कुमार सिंंह पर बीते 29 दिसम्बर को हुए कातिलाना हमले की प्राथमिकी कथैया थाना में दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में सघनपुरा निवासी संजय सहनी, शिवनाथ सहनी, जमादार सहनी, प्रेम सहनी, विजय सहनी, सुनील सहनी, जीतेंद्र सहनी, धर्मेंद्र सहनी, रामइकबाल सहनी, भोला सहनी, भगलू सहनी, राजदेव सहनी, हुकुमदेव सहनी, चंदन सहनी, बच्चन सहनी, मृत्युंजय सहनी, लगनदेव सहनी, दीनानाथ सहनी, अशोक सहनी, बुद्धदेव सहनी, केदार सहनी व सहिंद्र सहनी को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि मोतीपुर से लौटते समय आरोपितों ने घेरकर गले में बाइक की चेन कस उन्हें मारने का प्रयास किया. उनकी जेब से पैसे, सोने की चेन भी छीन ली. बचाने गए हरदी निवासी सरोज सिंह का सिर फोड़ दिया. ग्रामीणो के जुटने पर जान बची.थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने प्राथमकी दर्ज होने की पुष्टि की है.घटिया शौचालय निर्माण का आरोप ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन बगैर निविदा निर्माण एजेन्सी बताकर बिचौलिय कर रहे घटिया भाौचालय का निर्माण प्रतिनिधि,मोतीपुरप्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों शौचालय निर्माण के नाम पर लूटखसोट मची है. बिना निविदा के ही फर्जी निर्माण एजेंसी बनाकर घटिया शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुये रविवार को बरियारपुर रूदल के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. वे घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगा रहे थे. लोगों का आरोप था कि ये शौचालय उपयोग लायक नहीं हैं. अभिषेक कुमार, दीपू कुमार, राजा बाबू, विपिन कमार, अनवर हुसैन, राकेश पंडित, गुलाम हैदर आदि का कना था कि ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन को कार्यकारी एजेंसी बताकर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. इसमें घटिया ईंट, सफेद बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. शौचालय का गड्ढा खोदने के लिये वे प्रति परिवार ढ़ाई सौ रुपये वसूल रहे हैं. दो की जगह केवल एक टंकी बना रहे हैं. जब ग्रामीण कहते हैं कि हम खुद निर्माण करायेंगे तो उन्हें भुगतान नहीं होने देने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने डीएम व डीडीसी से कार्रवाई की मांग की है. इधर विभाग के कार्यपालक अभियंता एस पी यादव ने बताया कि शौचालय का निर्माण गृहस्वामी को खुद कराना है. निर्माण पूरा होने पर मुखिया के सत्यापन के बाद लाभुक के खाते में बारह हजार रुपये भेजे जाने का प्रावधान है. किसी भी एजेंसी को काम की जबावदेही नहीं दी गई है. श्री यादव ने कहा कि जांच उक्त फर्जी एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोतीपुर में किसान संगोष्ठी का आयोजन
मोतीपुर में किसान संगोष्ठी का आयोजनप्रतिनिधि,मोतीपुरबथना गांव में रविवार को सर्वोदय किसान क्लब की ओर से संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें जैविक उत्पाद तैयार करने और सब्जी की खेती को रासायनिक खाद से पूर्णत: मुक्त रखने की जानकारी दी गयी. इसमें रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान की जानकारी भी किसानों को दी गई. क्लब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement