22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरसी लीची के शोध कार्यों के व्यापक प्रचार की जरूरत : सोलंकी

एनआरसी लीची के शोध कार्यों के व्यापक प्रचार की जरूरत : सोलंकीफोटो ब्यूरो केंद्र के वैज्ञानिकों को एक्सपर्ट के रूप में काम कराये सरकार राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र की संस्थान प्रबंध समिति की बैठक में जुटे एक्सपर्ट किसान प्रतिनिधियों ने लीची फसल की सुरक्षा के लिए चिंता जतायीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र की […]

एनआरसी लीची के शोध कार्यों के व्यापक प्रचार की जरूरत : सोलंकीफोटो ब्यूरो केंद्र के वैज्ञानिकों को एक्सपर्ट के रूप में काम कराये सरकार राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र की संस्थान प्रबंध समिति की बैठक में जुटे एक्सपर्ट किसान प्रतिनिधियों ने लीची फसल की सुरक्षा के लिए चिंता जतायीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र की संस्थान प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता केंद्र के निदेशक डॉ. विशाल नाथ ने की. इसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक डॉ. आई एस सोलंकी, केंद्रीय उपोष्ण बागबानी संस्थान से डॉ ए के मिश्रा व डॉ वी के गुप्ता ने भाग लिया. डॉ सोलंकी ने कहा, लीची अनुसंधान केंद्र के शोध कार्य का प्रचार-प्रसार संचार माध्यमों से करने की जरूरत है. राज्य सरकार को इसमें रुचि लेने की जरूरत है. इसमें प्रसार विभाग को लगने की जरूरत है. केंद्र के वैज्ञानिकों को एक्सपर्ट के रूप में काम करना होगा. डॉ मिश्रा ने कहा, वैज्ञानिक दवा रिकोमेंड करते हैं. लेकिन वह दवा बाजार में उपलब्ध नहीं होता है. दवा उत्पादक कंपनियां केंद्र के वैज्ञानिकों से मिले. इनके सलाह पर उत्पादन करें. इससे किसानों को लाभ मिलेगा. किसान प्रतिनिधि के रूप में नामित सदस्य मुकेश शर्मा व रंजन साहू ने भाग लिया. शोध उपलब्धियों को प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस डी पांडेय ने प्रस्तुत किया. प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस के पूर्वे ने विगत एक वर्ष के प्रशिक्षण व निर्माण कार्यक्रमों की जानकारी दी. डॉ अमरेंद्र कुमार, वरीय वैज्ञानिक ने प्रक्षेत्र पर चल रहे कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक यादव व समिति के सचिव ने प्रशासनिक उपलब्धियों को समिति के सामने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी राम जी गिरि व वित्त एवं लेखा अधिकारी शुंभकर डे उपस्थित थे. कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों ने केंद्र पर चल रहे कार्यक्रमों की सराहना की. किसान प्रतिनिधियों ने आने वाले समय में लीची फसल की सुरक्षा के लिए अपनी चिंता जतायी. निदेशक से समय रहते हुए पहल का आग्रह किया. किसान प्रतिनिधयों ने लीची संबंधी जानकारी को समय-समय पर प्रकाशित करने की मांगी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें