साहब, सेनानियों को अपमानित करते हैं सीओ मुशहरी -स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन ने दिया डीएम को प्रतिवेदन संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन ने मंगलवार को डीएम से मिलकर मुशहरी अंचल के सीआे नवीन भूषण पर लापरवाही व कर्तव्यहीनता का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि वह सेनानियों और उनके आश्रितों को बराबर अपमानित करते हैं. फेडरेशन ने सीओ का तबादला मुशहरी से अन्यत्र करने की मांग की है. फेडरेशन प्रदेश संयोजक सह महासचिव व तिरहुत प्रमंडल के अध्यक्ष डॉ मधुसूदन झा ने बताया कि सेनानियों के सम्मान पेंशन की राशि एक अप्रैल 2015 से ही बकाया है, जबकि इसकी रकम सीओ के पास उपलब्ध है. सरकार का आदेश है कि सम्मान पेंशन का भुगतान प्रतिमाह किया जाय, वह उसका पालन नहीं करते. सम्मान पेंशन देना भीख समझते हैं. पूछने पर डांटकर बोलते हैं. इसके चलते कई त्योहार खाली ही बीत गए. सेनानी व उनके आश्रित अधिक उम्र के चलते बीमार हो रहे हैं. रुपये के बिना इलाज संभव नहीं हो रहा. आरोप लगाया कि सीओ उनकी बात सुनना भी नहीं चाहते. उत्तराधिकारियों के लिए परिचय पत्र का फॉर्म पूरी तरह भरकर जमा किया गया है, लेकिन यह काम भी अब तक नहीं किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
साहब, सेनानियों को अपमानित करते हैं सीओ मुशहरी
साहब, सेनानियों को अपमानित करते हैं सीओ मुशहरी -स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन ने दिया डीएम को प्रतिवेदन संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन ने मंगलवार को डीएम से मिलकर मुशहरी अंचल के सीआे नवीन भूषण पर लापरवाही व कर्तव्यहीनता का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि वह सेनानियों और उनके आश्रितों को बराबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement