राजद प्रखंड अध्यक्ष का फर्जी होने का आरोप कांटी. राजद के जिला महासचिव सुरेंद्र राय ने सोमवार को पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण यादव को पत्र लिख कर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव फर्जी कराने का आरोप लगाते हुये, जिला निर्वाचन से अलग रखने की मांग की है. मो एजाज के दोबारा प्रखंड राजद अध्यक्ष बनने पर हर्षऔराई. मो एजाज के प्रखंड राजद अध्यक्ष चुने जाने पर विधायक डॉ सुरेन्द्र कुमार राय सहित मोंतजीर हसन, मो हीरा, देवशरण राय, मुकेश सहनी, बिजय साह आदि ने बधाई दी है.11 महिलाओं का बंध्याकरण साहेबगंज. पीएचसी में सोमवार को 11 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पांडेय आलोक कृष्ण सहाय ने दी.अधिकारी पर आरोप, सूचना मांगने पर मैनेज की बात कही औराई. थाना क्षेत्र के संभूता गांव निवासी बसंत झा ने प्रखंड के मनरेगा कर्मी व अधिकारी पर आरोप लगाया है कि संभूता मध्य विद्यालय में मनरेगा मद से मिट्टी भराई कार्य के संदर्भ में सूचना मांगने पर वे मैनेज करने की बात कहते हैं. इधर पीओ रंजीत ठाकुर ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. लैपटॉप लूट मामले में पुलिस गंभीरऔराई. मकसुदपुर चौक स्थित श्वेता इलेक्ट्रॉनिक्स से रविवार की शाम आठ बजे पिस्टल दिखा कर लैपटॉप लूट की घटना पर पुलिस सक्रिय हो गयी है. खासकर बाइक सवारों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसी क्रम में सोमवार को चौक-चौराहों पर बाइक के कागजात की जांच की गयी. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया की बगैर कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.कटरा में जनता दरबार के नाम पर खानापूर्ती कटरा. प्रखंड क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों की उदासीनता व दाखिल-खारीज के लिए जनता दरबार के लगाये जाने का सही ढंग से प्रचार-प्रसार नहीं कराने के कारण, क्षेत्र में यह अर्थहीन होता जा रहा है. सोमवार को यजुआर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में सीओ रामकुमार पासवान की अध्यक्षता में दाखिल-खारीज के लिए जनता दरबार लगाया गया, परंतु इसमें एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. जनता दरबार के नाम पर अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ती की. जनता दरबार में सीआइ राजेंद्र राय, राजस्व कर्मी मो अयूब सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
राजद प्रखंड अध्यक्ष का फर्जी होने का आरोप
राजद प्रखंड अध्यक्ष का फर्जी होने का आरोप कांटी. राजद के जिला महासचिव सुरेंद्र राय ने सोमवार को पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण यादव को पत्र लिख कर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव फर्जी कराने का आरोप लगाते हुये, जिला निर्वाचन से अलग रखने की मांग की है. मो एजाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement