27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राखंड राजद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार नर्विरिोध नर्विाचित हुए मो जावेद

प्राखंड राजद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए मो जावेदमोतीपुर. लगातार दूसरी बार जावेद अहमद प्रखंड राजद के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये. मोतीपुर आईबी में प्रखंड अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. अध्यक्षता पार्टी के निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू यादव ने किया. बैठक मे 32 पंचायतों और एक नगर […]

प्राखंड राजद अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए मो जावेदमोतीपुर. लगातार दूसरी बार जावेद अहमद प्रखंड राजद के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये. मोतीपुर आईबी में प्रखंड अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. अध्यक्षता पार्टी के निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू यादव ने किया. बैठक मे 32 पंचायतों और एक नगर पंचायत के अध्यक्ष शामिल हुए. मौके पर विधायक नंद कुमार राय, नसीमुल हक, संजीव कुमार, सत्येन्द्र पटेल, रामइकबाल राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कांटी. रमेश गुप्ता नौवीं बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष तथा जीतेन्द्र किशोर यादव नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गये. राजद कार्यकर्ताओं के एक खेमा ने चुनाव के नाम पर कागजी खानापूर्ति का आरोप लगाते हुये प्रदेश निर्वाची पदाधिकारी को फैक्स संदेस भेजा है. विक्षुब्ध कार्यकर्ता हबीबुर रहमान बबलू, सुरेन्द्र राय, अजय राय, रघुनाथ प्रसाद चौरसिया आदि ने बताया की कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय मे इंतजार करते रहे और दामोदरपुर के एक विवाह भवन मे चुनाव संपन्न हो गया.राजनीति में सादगी के प्रतीक थे पूर्व विधायक ब्रजकिशोर बाबू: राधा मोहनबिहार में विफल साबित हो रहा है राज्य सरकार का पूरा तंत्र प्रतिनिधि,मोतीपुरब्रजकिशोर बाबू राजनीति में सादगी के प्रतीक थे. वे क्षेत्र के लेागों के समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उनके निधन से राजनीति का एक अहम व्यक्तित्व का अंत हो गया. केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने रविवार को बरूराज के स्व सिंह के आवास पर ये बातें कहीं. वे ब्रजकिशोर बाबू के शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे. ब्रज बाबू के पुत्र भाजपा नेता डॉ अरुण कुमार सिंह व अरविन्द कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह को ढाढस बंधाया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सूबे मे अराजकता की स्थिति है. चारों तरफ हत्या की घटनायें हो रही हैं. विकास योजनाअेां में लगे इंजिनियरों को सरेआम गोली मारी जा रही है. अपराधी बेलगाम हो गए है. सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. राज्य सरकार के अकर्मण्यता के कारण बिहार की बंद पड़ी अधिकांश चीनी मिले अब तक चालू नहीं हो पाई है. मोतीपुर का मामला भी इसी से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि चीनी मिल चालू करने की जबाबदेही राज्य की सरकार की है. केन्द्र उसमें हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. उन्होंने राज्य सरकार पर धान खरीद मे भारी पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया लगाया. उन्होंने कहा कि यह ऑडिट रिर्पोट में कहा गया है कि सरकार ने स्कूटर पर धान की ढुलाई की है. मौके पर राजेश वर्मा, अशोक सहनी, जिलाध्यक्ष डॉ अरविन्द सिंह, पूर्व विधायक मनोज सिंह, नंद किशोर निराला, विजय तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.विद्युत विभाग के सहायक अभियंता की छापेमारी में कई मिली कई अनियमितता मोतीपुर. घरेलू कनेक्शन के नाम पर बिजली के कॉमर्शियल उपभोग को लेकर रविवार को सहायक अभियंता नीरज कुमार ने मोतीपुर बाजार में छापामारी की. इससे हड़कंप मच गया. कई दूकानों में क्षमता से अधिक का उपभोग पकड़ा गया. बकाया को लेकर 25 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी. एई ने बताया कि जुर्माना की प्रक्रिया की जा रही है. मोतीपुर अधिसूचित क्षेत्र के प्रथम उपाध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलिमोतीपुर. मोतीपुर विकास मंच के तत्वाधान में गांधी चौक स्थित मोदी स्मृति भवन में रविवार को मोतीपुर अधिसूचित क्षेत्र के प्रथम उपाध्यक्ष हरिनंदन सिंह उर्फ हरिबाबू के निधन पर शोकसभा की गयी. अध्यक्षता हाजी सैयद अनवर आलम ने की. शोकसभा में विधायक नंद कुमार राय ने कहा कि हरिबाबू का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर ललित सिंह, नंद किशोर निराला, शिवजी जयसवाल, रामप्रवेश राय, मोतीलाल अग्रवाल, आलोक कुमार, उमेश यादव, आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें