…होली खेले रघुवीरा अवध में रामबागल में हुई श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहूतिकथा वाचक राजीव ठाकुर ने भक्तों के साथ खेली फूलों की होली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररामबाग झुनीलाल गली में रविवार को पिछले आठ दिनों से चल रहे भागवत कथा की पूर्णाहूति हुई. कथा वाचन के अंतिम दिन कथा वाचक राजीव ठाकुर ने पिछले सात दिनों से चल रहे कथा का सारांश सुनाया. इस मौके ब्रज की परंपरा के अनुसार फूलों की होली खेली गयी. कथा वाचक राजीव ठाकुर ने भक्तों के साथ होली खेल कर ब्रज की परंपरा को दुहराया. यहां काफी भक्त गुरु के साथ होली खेलने के लिए पहुंचे थे. गुरु राजीव ठाकुर ने सभी भक्तों के साथ सामूहिक रूप से होली खेली. इस मौके पर संगीत मंडली ने होली खेले रघुवीरा अवध में गीत सुना कर माहौल को होलीमय बना दिया. इसके बाद गुरु ने कई भक्तों को गुरु दीक्षा दी. उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी व उसका निदान बताया. होली खेलने के बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें पारस्परिक सहयोग से भक्तों ने प्रसाद बना कर लेागों के बीच वितरित किया. वाचन करते हुए कथावाचक राजीव ठाकुर ने अहंकार को व्यक्ति का दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि जहां अभिमान का वास होता है वहां भगवान का निवास नहीं होता है. भगवान सदा प्रेम व शांति स्थान पर ही वास करते हैं. उन्होंने कहा कि अभिमान ने शरण में जो गया उसका अंत हुआ है. रावण, कंस सहित कई अहंकार के कारण ही पतन में गये. श्री ठाकुर ने कहा कि अहंकार सिर्फ मनुष्य को ही नहीं बल्कि देवताओं को भी होता है. श्री कृष्ण ने इंद्र सहित कई देवी-देवताओं व बलशाली का अभिमान नष्ट किया था. राजीव ठाकुर ने कहा कि भगवान सिर्फ प्रेम से ही पाया जा सकता है. प्रेम व शांति स्थान पर हमेशा प्रभु का वास होता है. श्री ठाकुर ने कहा कि जब श्रीकृष्ण मथुरा जा रहे थे तो गोकुल वासी उनका रास्ता रोकने लगे. गोपी की विरह प्रसंग सुनकर भक्तों की आंखें भींग गयी. कथा वाचन के क्रम में मोरा कान्हा गयो मथुरा देश भजन भी काफी पसंद की गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
…होली खेले रघुवीरा अवध में
…होली खेले रघुवीरा अवध में रामबागल में हुई श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहूतिकथा वाचक राजीव ठाकुर ने भक्तों के साथ खेली फूलों की होली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररामबाग झुनीलाल गली में रविवार को पिछले आठ दिनों से चल रहे भागवत कथा की पूर्णाहूति हुई. कथा वाचन के अंतिम दिन कथा वाचक राजीव ठाकुर ने पिछले सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement