नियोजन कोषांग से हटाये गये तीन शिक्षक – पूर्व से प्रतिनियुक्त राकेश कुमार भी रहेंगे नियोजन कोषांग में प्रतिनियुक्त – छुट्टी से लौटने के बाद नगर आयुक्त ने जारी किये नये अधिसूचनासंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में बहाली के लिए गठित नगर निगम शिक्षक नियोजन कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षकों में से तीन को हटा दिया गया है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कोषांग में कार्य से अधिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होने का हवाला देकर तीन शिक्षकों को हटाया है. इसमें महेश भगत मध्य विद्यालय दाउदपुर के अमरजोत कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय बीएमपी-6 के नरेंद्र भूषण व महेश भगत राजकीय मध्य विद्यालय के सुश्री तरन्नुम जहां शामिल हैं. इन तीनों शिक्षकों को अविलंब अपने स्कूलों में योगदान देने को कहा है. वहीं अब नियोजन कार्य को पूर्व से प्रतिनियुक्त शिक्षक राकेश कुमार व नगर आयुक्त के नये टीम में शामिल मो जावेद व कुमार गौरव देखेंगे. बता दें कि पूर्व से प्रतिनियुक्त शिक्षक राकेश कुमार को हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया था, लेकिन बाद में जब सवाल उठने लगा कि माध्यमिक व प्लस टू के शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया को मध्य विद्यालय के शिक्षक पूरा करेंगे. इसके बाद नगर आयुक्त ने तीन शिक्षक को हटाते हुए राकेश कुमार को टीम में शामिल रहने की अधिसूचना जारी की है.
Advertisement
नियोजन कोषांग से हटाये गये तीन शक्षिक
नियोजन कोषांग से हटाये गये तीन शिक्षक – पूर्व से प्रतिनियुक्त राकेश कुमार भी रहेंगे नियोजन कोषांग में प्रतिनियुक्त – छुट्टी से लौटने के बाद नगर आयुक्त ने जारी किये नये अधिसूचनासंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में बहाली के लिए गठित नगर निगम शिक्षक नियोजन कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षकों में से तीन को हटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement