28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध पर रोक लगाएं एसएसपी

बढ़ते अपराध पर रोक लगाएं एसएसपी फोटो : माधव 6 नंबर माले व सर्वोदय मंडल का समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन- वक्ताओं ने कहा, आम नागरिक, व्यवसायी व महिलाओं में असुरक्षा बढ़ी – पर्चाधारी को जमीन दखल-कब्जा दिलाने में प्रशासन उदासीनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर गांव से लेकर शहरी तक अापराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसको लेकर भाकपा (माले) व […]

बढ़ते अपराध पर रोक लगाएं एसएसपी फोटो : माधव 6 नंबर माले व सर्वोदय मंडल का समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन- वक्ताओं ने कहा, आम नागरिक, व्यवसायी व महिलाओं में असुरक्षा बढ़ी – पर्चाधारी को जमीन दखल-कब्जा दिलाने में प्रशासन उदासीनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर गांव से लेकर शहरी तक अापराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसको लेकर भाकपा (माले) व सर्वोदय मंडल के नेतृत्व शनिवार को समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके बाद एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी को मांगपत्र सौंप कर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की. ज्ञापन में शिक्षक कैलाश ठाकुर व उनके परिजनों को धमकाने तथा उनकी जमीन हड़पने की साजिश पर रोक लगाने की मांग की गयी. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महागंठबंधन की नयी सरकार आने के बाद अपराध व हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है. आम नागरिक, व्यवसायी व महिलाओं में असुरक्षा बढ़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार में आने के बाद सुशासन व विकास पर जोर दिया, लेकिन गरीब, दलित रोज अन्याय का शिकार हो रहे हैं. पुलिस, दबंग व अपराधियों की सांठगांठ से आम लोग परेशान हैं. पर्चाधारी को जमीन दखल-कब्जा दिलाने में प्रशासन उदासीन है. धरना सभा में प्रस्ताव पारित कर नीतीश सरकार से पूर्ण शराबबंदी की मांग की गयी. इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री शराब बंदी की घोषणा के बाद शराब माफियाओं के दबाव में पीछे हट रहे हैं. विदेशी शराब व सरकारी दुकान के बहाने शराब माफियाओं का अवैध शराब का धंधा जारी रहेगा जिसका शिकार आम लोग होते रहेंगे. सभा को माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन, खेमस सचिव शत्रुध्न सहनी, सर्वोदय मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ पांडे, सुरेंद्र कुमार, कैलाश ठाकुर, माले के परशुराम पाठक, विश्वनाथ ठाकुर, नरेश राय, कृष्णनाथ पासवान, सरिता देवी, लखिंद्र सहनी, मु. इसहाक, मु. नसरूद्दीन व फकीरा राम ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें