सर, कब आती है लीची की मिठास!शांत की जिज्ञासा: – स्कूली बच्चों ने किया लीची अनुसंधान केंद्र का भ्रमण -लीची के पेड़ व उसमें हो रहे बदलाव की ली जानकारी फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र-मुशहरी में शनिवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए पहुंचे नुनूवती पब्लिक स्कूल-रोहुआं के बच्चों ने अपने मन की जिज्ञासा भी शांत की. लीची की क्वालिटी और वेराइटी के साथ ही यह भी जाना कि लीची की मिठास कब आती है. दिन में करीब चार घंटे तक स्कूल के बच्चों ने पूरे कैंपस का भ्रमण किया. भ्रमण के बाद बच्चों के केंद्र के डाइरेक्टर डॉ विशाल नाथ ने लीची सहित अन्य फलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़-लिखकर अपना सपना साकार करें. बच्चों ने भी पूछा कि लीची में मिठास कब आती है? पेड़ के पत्ते क्यों झड़ जाते हैं? केंद्र डॉ एसडी पांडेय, डॉ पूर्वे सहित अन्य लोगों ने लीची सहित अन्य फलों के उत्पादन के बारे में बताया. साथ ही यह भी सुझाव दिया कि कभी कच्चे फल नहीं खाने चाहिए. मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल वंदना कुमारी के साथ ही शिक्षक लोकेश कुमार, तृप्ति कुमारी, रीतू कुमारी, ज्योति, रीचा, रंगीता, स्वेता कुमारी, स्वेता वर्मा, अंजू, शामली, अरुण कुमार, राहुल कुमार, सतीश, रूबी आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर, कब आती है लीची की मिठास!
सर, कब आती है लीची की मिठास!शांत की जिज्ञासा: – स्कूली बच्चों ने किया लीची अनुसंधान केंद्र का भ्रमण -लीची के पेड़ व उसमें हो रहे बदलाव की ली जानकारी फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र-मुशहरी में शनिवार को शैक्षिक भ्रमण के लिए पहुंचे नुनूवती पब्लिक स्कूल-रोहुआं के बच्चों ने अपने मन की जिज्ञासा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement