मुजफ्फरपुर: बिहार एड्स कंट्रोल कमेटी के लगातार प्रयास के बाद भी एचआइवी पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. एचआइवी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी जिले में 60 से 70 संक्रमितों की प्रति महीने बढ़ोतरी हो रही है. एसकेएमसीएच के एआरटी सेंटर में 11 हजार 300 संक्रमित निबंधित हैं. यह आंकड़ा प्रति महीने तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति यही रही तो वर्ष 2014 के अंत तक संक्रमितों की संख्या 12 हजार से अधिक हो जायेगी. एसकेएमसीएच में सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतिहारी, बेतिया व समस्तीपुर से संक्रमित दवा लेने आते हैं, जिसमें सबसे अधिक संख्या जिले की है. यहां से करीब पांच हजार लोग एआरटी सेंटर से दवा लेते हैं. हैरानी की बात यह है कि जिला स्तर पर एआरटी सेंटर खुल जाने के बाद भी यहां से निबंधितों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है.
सरकारी अस्पतालों में हो रही काउंसेलिंग
एचआइवी के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सरकारी अस्पतालों में काउंसेलिंग व जांच की व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल सहित पीएचसी से गर्भ निरोधक गोलियां व सुरक्षित यौन संबंध के लिए कंडोम का वितरण किया जा रहा है.
बिहार एड्स कंट्रोल कमेटी की ओर से मोबाइल टीम भी समय-समय पर लोगों के बीच जाकर एचआइवी की जानकारी देती है. साथ ही इच्छुक लोगों की जांच भी की जाती है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीमावर्ती जिलों में यह अभियान ज्यादा चलाया जा रहा है. खासकर मीनापुर व पारू डेंजर जोन में है. यहां के प्रवासियों के बीच यह बीमारी सबसे अधिक है.