जुलूसे मुहम्मदी निकाल लोगों ने मनाया जश्नपैगंबर मुहम्मद साहब के पैदाइश के मौके पर निकाला गया जुलूसे मुहम्मदीशहर के कई स्थानों से निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागतजश्न में शामिल हुए मदरसों के छात्र, नारे तकरीर से गूंजा इलाकावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपैगंबर मुहम्मद साहब के 1445वें यौमे पैदाइश के मौके पर गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया. कुल हिंद तेगी जमीअतुल उलेमा व सुफिया के आह्वान पर मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया माड़ीपुर से 47वें सालाना मर्कजी जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया. मौके पर बारहवीं वाले आका के चाहने वालों का जनसैलाब उबल पड़ा. मर्कजी मदरसा तेगिया के छात्रों ने जोशे अकीदत से लबरेज तराना आमद पढ़ते हुए शहर के मुख्य मागों पर गश्त लगाया और नारा -ए- तकरीर की गूंज में तिलक मैदान पहुंचा, जुलूस का नेतृत्व कर रहे खानकाह शरीफ के मसनदनशीं हजरत शाह अहमद अली अल्वीयुल कादरी के साथ ही मौलाना सुलतान रजा व मुफ्ती माहेरूल कादरी ने मकसदे जुलूस व जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर रोशनी डाली व बताया कि मुसलमानों के लिए ईद से बढ़कर ईद मिलादुन्नबी की खुशी होती है, जुलूस का समापन जोहर की नमाज से पहले माड़ीपुर पहुंच कर हुआ.जामिया नूरिया से निकला जुलूसे मुहम्मदीकन्हौली स्थित जामिया नूरिया मेराजुल उलूम की ओर से जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया. जो मालीघाट, जेल रोड, चंदवारा जामिया नूरिया से निकला जुलूस नकुलवा चौक होते हुए रामबाग मदरसा पहुंचा. जुलूस में सचिव मौलाना मोइनुल हक, मौलाना रजाउद्दीन खान, मौलाना मोतीउर्ररहमान, सैयद अफजल रहमानी व अली असगर के अलावा मदरसा के बच्चे थे. उधर, माड़ीपुर स्थित दारुल उलूम अनवारे मुस्तफा की ओर से गुरुवार को जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व मो नूर आलम अशरफी व मुफ्ती मुहम्मद मोजम्मिल आलम कर रहे थे. मौके पर मौलाना ने कहा कि अल्लाह के रसूल मुहम्मद सल लल्लाहो अलैहे वसलम पूरी दुनिया के लिए रहमत बन कर आये. उन्होंने पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम दिया. जुलूस विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए तिलक मैदान पहुंचा. यहां जुलूस जलसे में तब्दील हो गया. मौके पर मो जुनैद आलम, कारी मुहम्मद वसी अख्तर, मौलाना अब्दुल रहमान मिसवाही, मो अजमल सहित दर्जनों लोग शामिल थे. तिलक मैदान में जुलूस का स्वागतविभिन्न जगहों से पहुंचे जुलूसे मुहम्मदी का तिलक मैदान में जम कर स्वागत हुआ. मुसलिम संगठन युवक संगठन की ओर से लोगों ने जुलूस का स्वागत किया. मौके पर साबिर बाब ने कहा कि हमलोगों को हजरत मुहम्मद साहेब की आमद का जश्न हरे झंडे के नीचे एक होकर मनाना चाहिए. मौके पर मेरे सरकार की अदाओं का क्या कहना सारे गम परे, उनके नूर की आमद का क्या कहना सारे गम परे शेर के साथ सबका शुक्रिया अदा किया गया.
Advertisement
जुलूसे मुहम्मदी निकाल लोगों ने मनाया जश्न
जुलूसे मुहम्मदी निकाल लोगों ने मनाया जश्नपैगंबर मुहम्मद साहब के पैदाइश के मौके पर निकाला गया जुलूसे मुहम्मदीशहर के कई स्थानों से निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागतजश्न में शामिल हुए मदरसों के छात्र, नारे तकरीर से गूंजा इलाकावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपैगंबर मुहम्मद साहब के 1445वें यौमे पैदाइश के मौके पर गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement