Advertisement
दुस्साहस. अब सीएस कार्यालय का तोड़ दिया ताला
मुजफ्फरपुर : नगर थाना स्थित सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय का ताला काटकर दो कंप्यूटर के साथ ही अन्य सामान गायब कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कार्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कार्यालय में चोरी होने की सूचना नगर थानाध्यक्ष मनोज […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना स्थित सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय का ताला काटकर दो कंप्यूटर के साथ ही अन्य सामान गायब कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कार्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कार्यालय में चोरी होने की सूचना नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों को दी. सीएस ने नगर थाना में इस मामले की लिखित शिकायत की है.
कर्मचारी ने सीएस को दी सूचना : चोर सिविल सर्जन कार्यालय के ग्रिल का ताला काट कर अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद उनके कार्यालय कक्ष का ताला काट वहां से दो कंप्यूटर ले गये. चोर कंप्यूटरों को कार्यालय के दरवाजे पर लगे परदा व तौलिया में बांधकर ले गये. सुबह जब कार्यालय खोल उसकी सफाई करने के लिए चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ललन कुमार वहां पहुंचा तो उसने ग्रिल में ताला लगाने वाली कुंडी को कटा देखा. कार्यालय के अंदर सामान भी बिखरा पड़ा था. उसने इस घटना की जानकारी सीएस डॉ ललिता सिंह को दी.
सीएस ने पुलिस को दी सूचना : कार्यालय में चोरी की सूचना मिलते ही सीएस वहां पहुंच गयीं. उन्होंने इस घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा व सिटी एसपी आनंद कुमार को दी. नगर थानाध्यक्ष ने पहुंच कर मामले की छानबीन की.
कीमती प्रिंटर छोड़ा, पुरानी कंप्यूटर ले गये :
सीएस कार्यालय से चोरी हुई दोनों कंप्यूटर पुरानी थी. कंप्यूटर के समीप ही कीमती ब्रांडेड कंपनी का प्रिंटर भी रखा था, लेकिन चोर उस प्रिंटर को वहां से नहीं ले गये. लोगों का कहना है कि कंप्यूटर पुराना था, जिसे चोर ले गये. लेकिन नयी व महंगी प्रिंटर को अखिर क्यों नहीं ले गये.
होमगार्ड लौटाने के लिए समादेष्टा को पत्र : अस्पताल की सुरक्षा के लिए छह होमगार्ड होने के बावजूद चोरी होने पर सीएस ने गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा को होमगार्ड लौटाने के लिए पत्र लिखा है. कहा है कि होमगार्ड के मौजूद के बावजूद अस्पताल में चोरियां नहीं रुक रही हैं. पिछले साल दिसंबर में भी दवा गोदाम के बगल में भंडार से दर्जनों आशा किट की चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement