Advertisement
लूट के दौरान मारी गयी अजय को गोली
मुजफ्फरपुर: गल्ला व्यवसायी अजय कुमार को अंकित ने लूट के दौरान गोली मारी थी. गोली मारने के बाद अजय की स्कूटी लेकर अंकित फरार हो गया था. जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा एक अन्य अपराधी सालिम व मो निजाम चतुर्भुज स्थान में ही ठहर गये थे. इस बात का खुलासा एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र […]
मुजफ्फरपुर: गल्ला व्यवसायी अजय कुमार को अंकित ने लूट के दौरान गोली मारी थी. गोली मारने के बाद अजय की स्कूटी लेकर अंकित फरार हो गया था. जबकि उसके साथ बाइक पर बैठा एक अन्य अपराधी सालिम व मो निजाम चतुर्भुज स्थान में ही ठहर गये थे. इस बात का खुलासा एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के समक्ष पूछताछ में गिरफ्तार सालिम व मो निजाम ने किया है. दोनों ने बताया कि लूटपाट के दौरान ही अजय को गोली मारी गयी थी. हालांकि, स्कूटी में कितनी राशि थी, इसका खुलासा दोनों नहीं कर पाये है. पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पांच दिसंबर को बनी योजना
लूटपाट की योजना पांच दिसंबर को ही अंकित ने अपने आठ साथियों के साथ बनायी थी. इसके बाद सात दिनों तक बनारस बैंक चौक पर अंकित अपने आठ साथियों के साथ अजय की रैकी करता रहा. 12 दिसंबर को अजय से लूटपाट की तिथि तय की गयी. 12 दिसंबर को अंकित व छोटू एक गाड़ी पर सवार होकर अजय का इंतजार करने लगे, जबकि सालिम व निजाम ब्रह्मण टोली के पास खड़े थे. अजय के दुकान से निकलने के बाद अपराधियों ने पुरानी बाजार नाका के पास उससे लूटपाट की तथा गोली मार दी. सालिम व निजाम ने पूछताछ में बताया है कि घटना के चार दिन बाद पैसे का बंटवारा होना था. लेकिन पुलिस की लगातार छापेमारी व अंकित के माता-पिता को हिरासत में लेने के बाद अंकित फरार हो गया. दोनों ने स्कूटी में कितना पैसा था, इसका खुलासा नहीं कर पाया है.
सलाउद्दीन को अंकित ने ही मारी थी गोली. सलाउद्दीन की हत्या कर रुपये इन्हीं अपराधियों ने लूटी थी. पूछताछ में दोनों ने इस बात का भी खुलासा किया कि सलाउद्दीन को लूट के दौरान अंकित ने ही गोली मारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement