नहीं सुधरी विधि-व्यवस्था प्रतिनिधि, मड़वनकांटी थाना क्षेत्र के विशुनदत्तपुर में सोमवार की देर रात बाइक लूट के दौरान विक्की कुमार की गोली मारकर हत्या को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को गांव पहुंचकर विक्की की मां उर्मिला देवी को परिजनों को ढाढस बंधाया. इधर श्री मोदी के आने की सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. वे पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगा रहे थे. स्थानीय थानाध्यक्ष को हटाने की मांग भी कर रहे थे. उनका कहना था कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, वह केवल रिश्वत मांगती है. हत्या व लूट की कई घटनायें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लोगो ने यहां पुलिस पिकेट बनाने कि मांग की. श्री मोदी ने एसएसपी से मोबाइल पर बात कही. एसएसपी ने दो दिनों में अपराधी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारो से कहा कि सरकार बने एक महीने हो गये लेकिन अपराध पर लगाम नहीं लग रहा. हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनायें हो रही हैं. मधुकर छपरा मे भी दिनेश साह की हत्या कर दी गयी है. सरकार को चाहिये की कानून व्यवस्था छीक करना चाहिये. मौके पर स्थानिय जिला पार्षद नीरा देवी, विधायक अशोक सिंह, भुपाल भारती, दीपक तिवारी, उपेंद्र साह, अजय कुमार, अजय कुशवाहा, राजेश वर्मा, अजय कुमार आदि थे.
Advertisement
नहीं सुधरी विधि-व्यवस्था
नहीं सुधरी विधि-व्यवस्था प्रतिनिधि, मड़वनकांटी थाना क्षेत्र के विशुनदत्तपुर में सोमवार की देर रात बाइक लूट के दौरान विक्की कुमार की गोली मारकर हत्या को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को गांव पहुंचकर विक्की की मां उर्मिला देवी को परिजनों को ढाढस बंधाया. इधर श्री मोदी के आने की सूचना पर दर्जनों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement