22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस के बाद होगी ईसाई कब्रिस्तान की मापी

मुजफ्फरपुर : कन्हौली स्थित ईसाइ कब्रिस्तान की जमीन की मापी की जायेगी. चर्च व कब्रिस्तान की जमीन की मापी क्रिसमस के बाद करने का निर्णय लिया गया है. इसकी मापी मुशहरी सीओ व मिठनपुरा थानाध्यक्ष की मौजूदगी में होगी. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने मिठनपुरा थाना पर पहुंच सिटी एसपी आनंद कुमार से कब्रिस्तान की […]

मुजफ्फरपुर : कन्हौली स्थित ईसाइ कब्रिस्तान की जमीन की मापी की जायेगी. चर्च व कब्रिस्तान की जमीन की मापी क्रिसमस के बाद करने का निर्णय लिया गया है. इसकी मापी मुशहरी सीओ व मिठनपुरा थानाध्यक्ष की मौजूदगी में होगी. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने मिठनपुरा थाना पर पहुंच सिटी एसपी आनंद कुमार से कब्रिस्तान की जमीन पर डौरथी हस के साथ मिलकर भूमाफियाओं के कब्जा करने की शिकायत की थी. शनिवार को डौरथी हस ने भी जिलाधिकारी को पत्र देकर चर्च व कब्रिस्तान की जमीन पर स्थानीय कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की है.

मिठनपुरा थाना पर शनिवार को मालीघाट के करीब दो दर्जन से भी अधिक लोग पहुंचे और बीएमपी छह के पास स्थित इसाई समुदाय के 200 साल पुराने कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल को भूमि माफियाओं ने तोड़ कर उस पर कब्जा करने के प्रयास की शिकायत सिटी एसपी आनंद कुमार से की. इसाई समुदाय के मनोज फ्रासिस, बिलयन लुकान, एल बीना, अजीता मसीहा, अनुराग मसीह, प्रकाश मसीह, नैंसी मसीह, दिलीप, नीतू सहित दो दर्जन से अधिक लाेगों ने एसपी को लिखित आवेदन भी दिया. आवेदन में 18 दिसंबर की रात भूमियाओं के साजिश के तहत डोरथी हंस द्वारा 200 से अधिक पुरानी कब्रिस्तान की बाउंड्री को तोड़ने की बात कही गयी थी. लोगों ने कब्रिस्तान की करीब 30 से 32 फीट बाउंड्री की दीवार भी तोड़ने की शिकायत की थी. स्थानीय लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी ने इस मामले की जांच का अादेश मिठनपुरा के थानाध्यक्ष किरण कुमार काे दिया.
डीएम को दिया आवेदन
डोरथी हस ने भी डीएम को आवेदन देकर चर्च व कब्रिस्तान की जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कन्हौली कब्रिस्तान की जमीन उनके पूर्वजों द्वारा दी गयी थी. इस जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा जबरन कब्जे का प्रयास किया जा रहा है. विरोध करने पर विवाद खड़ा किया जा रहा है. बदनाम करने के लिए भूमाफियाओं से सांठगांठ का भ्रम फैलाया जा रहा है.

कब्रिस्तान की जमीन पर चल रहे विवाद को सलटाने के लिए सीओ नवीन भूषण व थानाध्यक्ष किरण कुमार की मौजूदगी में मापी कराने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से दोनों पक्षाें व स्थानीय लोगों को अवगत भी करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें