सरैया: थाना क्षेत्र के अम्बारा तेज सिंह पंचायत अंतर्गत चकमधुवा गांव में मंगलवार की रात राजकुमार पंडित के तीन वर्षीय पुत्र को पड़ोसी रामजी राय ने अगवा करने की कोशिश की. बच्चे को उठा कर भाग रहे रामजी राय को ग्रामीणों ने देख लिया. करीब दो किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ग्रामीणों ने रामजी राय को चौर में धर दबोचा व उसकी जमकर पिटाई की. रामजी राय ने बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था.
मामले का सुलह कराने के लिए बुधवार को स्थानीय सरपंच की अध्यक्षता में एक पंचायत बुलायी गयी. बच्चे के परिजनों ने बताया कि रामजी राय बच्चे को दरवाजे से उठाकर भाग रहा था. वहीं रामजी राय ने पंचों को बताया कि वह नशे में था.
गलती से बच्चे को गोद में लेकर भाग गया. बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसने की बात का वह कोई जवाब नहीं दे सका. मामले की जानकारी मिलने के बाद पंचायती में काफ ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग रामजी राय को पुलिस के हवाले करने की बात करने लगे, लेकिन पंचों ने सामाजिक दंड देकर मामले को रफा-दफा कर दिया. पंचायती में सरपंच रूबी राय, उप प्रमुख पति गणोश साह आदि मौजूद थे.