मुजफ्फरपुर: डीआइजी ने अमृत राज ने बुधवार को एसएसपी सौरभ कुमार सहित सभी डीएसपी के साथ सरकारी योजनाओं के पैसे का गबन करने वालों के खिलाफ दर्ज मामले की समीक्षा की. इस दौरान सभी केसों के प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली गयी. जिले में अब तक ऐसे दो दर्जन मामले सामने आये है, जिसमें बिचौलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मनरेगा, इंदिरा आवास, जनवितरण जैसे मामले में दर्ज प्राथमिकी में सीएम ने कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया था. बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में मात्र एक मामला दर्ज है. अहियापुर थाने में दर्ज मामले में अभियुक्त के खिलाफ चाजर्शीट की जा चुकी है. वहीं पूर्वी अनुमंडल में 10 व पश्चिमी अनुमंडल में 10 मामले सामने आये है.
डीआइजी ने इन सभी मामलों में त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान डीएसपी पूर्वी अरविंद गुप्ता, डीएसपी पश्चिमी अनोज कुमार, नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार उपस्थित थे.