19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि व कर्मचारी महासंघ में 12 बन्दिुओं पर हुआ समझौता

विवि व कर्मचारी महासंघ में 12 बिन्दुओं पर हुआ समझौता -जनवरी में अनुपालन नहीं हुआ तो फरवरी से करेंगे आंदोलन संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की वार्ता हुई. विवि प्रशासन ने 18 मई 2015 को हुए समझाैते का क्रियान्वयन जनवरी में […]

विवि व कर्मचारी महासंघ में 12 बिन्दुओं पर हुआ समझौता -जनवरी में अनुपालन नहीं हुआ तो फरवरी से करेंगे आंदोलन संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की वार्ता हुई. विवि प्रशासन ने 18 मई 2015 को हुए समझाैते का क्रियान्वयन जनवरी में करने का आश्वासन दिया. महासंघ की कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी में अगर समझौते का क्रियान्वयन नहीं हुआ तो फरवरी 2016 से कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. कार्यकारिणी ने आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष व मंत्री को अधिकृत कर दिया. वार्ता के दौरान एसीपी-एमएसीपी, तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की वरीयता के आधार पर पदोन्नति, हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान, प्रधान सहायक व लेखापाल को प्रशाखा पदाधिकारी का दरजा, स्टॉफिंग पैटर्न पर नियुक्त कर्मचारियों का सामंजन व जिनकी सेवा नियमित हो चुकी उन्हें वेतन भुगतान, महाविद्यालय कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार को स्मार पत्र भेजना, बकाए राशि का भुगतान, राज्यादेश के आलोक में कार्रवाई, मृतक आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय से सेवालाभ, एलएस कॉलेज व आरएसस कॉलेज के साथ अन्य कॉलेजों में अनुकंपा पर नियुक्त लिपिकों को नए वेतनमान में वेतन निर्धारण करने पर चर्चा की गई. विवि प्रशासन की ओर से कुलपति डॉ पंडित पलांडे के साथ ही वित्तीय परामर्शी, डीएसडब्लू, कुलानुशासक, कुलसचिव व विकास पदाधिकारी थे. वहीं महासंघ की ओर से प्रक्षेत्रीय संरक्षक शशि भूषण प्रसाद सिंह, अध्यक्ष एमपी जायसवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र व महंत प्रसाद यादव, मंत्री इंद्र कुमार दास, संयुक्त मंत्री शिवजी राय व कार्तिक पूर्णेंदु, कोषाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ शंकर दयाल पांडेय, जिला मंत्री राजीव रंजन, मोतिहारी जिला मंत्री राजीव कुमार व जिलाध्यक्ष चंद्रदेव सिंह थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें