28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार व रेलवे दे घायलों को मुआवजा

मुजफ्फरपुर: जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने माड़ीपुर हादसे के लिए राज्य व केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ओवरब्रिज की हालत काफी दिनों से जजर्र थी. इसके बावजूद इसकी मरम्मती के लिए कोई पहल नहीं हुआ. यह दोनों सरकार की लापरवाही दर्शाती है. यही नहीं घटना के बाद करीब एक घंटे […]

मुजफ्फरपुर: जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने माड़ीपुर हादसे के लिए राज्य व केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ओवरब्रिज की हालत काफी दिनों से जजर्र थी.

इसके बावजूद इसकी मरम्मती के लिए कोई पहल नहीं हुआ. यह दोनों सरकार की लापरवाही दर्शाती है. यही नहीं घटना के बाद करीब एक घंटे तक पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचना उनकी कार्यकुशलता पर सवाल खड़ा करता है.

डॉ सिंह ने सभी घायलों को सरकार व रेलवे की ओर से मुआवजा देने की मांग की. घटना पर दु:ख प्रकट करने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंजू रानी, जिला प्रवक्ता देवांशु किशोर, साकेत सिंह, आशीष साहू, मनोज कुमार, प्रभात कुमार, बालकृष्ण पटेल, दिनेश प्रसाद, उमेश पांडेय सहित अन्य नेतागण शामिल थे. वहीं दूसरी ओर बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा विनीता विजय ने पुल गिरने की जांच की मांग की है. राज्य के सभी पुलों की मरम्मत की मांग की है. जिला कांगेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ घायलों से मुलाकात की. घायलों के लिए बेहतर इलाज की मांग की है. निंदा करने वालों में अनिल कुमार सिंह, राजू राम, मनोज कुमार महतो, उमा शंकर प्रसाद सिंह, अमृत कुमार झा, मुमताज अहमद, वसी अहमद, सुमन ठाकुर, विजय यादव, पंकज कुमार शामिल है. भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन, आर एस दास, सूरज कुमार सिंह, मनोज यादव ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है.

घायलों के बेहतर इलाज की मांग की है. घटना के लिए रेल व जिला प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. भाजपा नेता अजय निषाद ने रेल हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. पार्टी नेता मनीष कुमार ने घायलों से मुलाकात की. राजद नेता डॉ हरेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ शमी इकबाल, रमेश गुप्ता ने घायलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया. घटना के लिए नीतीश कुमार को दोषी ठहराया है. कहा, इस पुल की मरम्मत काफी पहले की जानी चाहिए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें