30 से होगी प्री लॉ व एलएलबी की परीक्षा – बीआरए विवि ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पांच वर्षीय कोर्स प्री लॉ व तीन वर्षीय एलएलबी का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार ने बताया कि पहले 30 दिसंबर से परीक्षा शुरू होने वाली थी, लेकिन अब कार्यक्रम संशोधित किया गया है. अंग्रेजी-1 की परीक्षा, जो 30 दिसंबर को सुबह की पाली में होनी थी, अब 12 जनवरी को उसकी तिथि तय की गयी है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का कार्यक्रम 30 दिसंबर से ही रखा गया है. दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. परीक्षा कार्यक्रम- पहली पाली दूसरी पाली तिथि ग्रुप विषय ग्रुप विषय 30.12.15— —– —– बी— ज्यूरिस्प्रुडेंस1 31.12.15— सी—- फेमिली लॉ1 डी— सीपीसी1 2.1.16—- ए—- पॉलीटिकल साइंस2 बी—कांस्टीट्यूशन लॉ2 4.1.16—- सी— प्रॉपर्टी लॉ2 डी— लॉ ऑफ एविडेंस2 5.1.16—- ए— हिस्ट्री3 बी— लॉ ऑफ कांट्रैक्ट3 6.1.16—- सी— इंटरप्रिटेशन ऑफ स्टेटस3 डी— सीपीसी3 7.1.16—- ए— इकोनॉमिक्स4 बी— लॉ ऑफ क्राइम एंड आइपीसी4 8.1.16—- सी— कांट्रैक्ट एक्ट4 डी— लैंड टेनर4 9.1.16—- ए—- सोशियोलॉजी5 बी— फेमिली लॉ5 11.1.16— सी— टी एंड सीपी एक्ट5 डी— आरबीट्रेशन एंड कांसिलिएशन एक्ट5 12.1.16— ए— इंगलिस1 बी— इंटरनेशनल लॉ6 13.1.16— सी— लेबर लॉ6 डी— इनवायरमेंटल लॉ6 15.1.16— —- ——- बी— लीगल लैंग्वेज एंड जीइ7 16.1.16— सी— कंपनी लॉ7 डी— एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ7 18.1.16— — ——- बी— आइपीआर या बैंकिंग लॉ8 19.1.16— सी— लीगल हिस्ट्री या इंश्योरेंस लॉ8 डी— टेक्सेशन लॉ8 विशेष: ग्रुप ए- प्री लॉ पांच वर्षीय कोर्स का फर्स्ट व सेकेंड इयर, ग्रुप बी- एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स का थर्ड इयर व तीन वर्षीय कोर्स का फर्स्ट इयर, ग्रुप सी- पांच वर्षीय कोर्स का फोर्थ इयर व तीन वर्षीय कोर्स का सेकेंड इयर तथा ग्रुप डी-पांच वर्षीय कोर्स का फिफ्थ इयर व तीन वर्षीय कोर्स का थर्ड इयर.
BREAKING NEWS
Advertisement
30 से होगी प्री लॉ व एलएलबी की परीक्षा
30 से होगी प्री लॉ व एलएलबी की परीक्षा – बीआरए विवि ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पांच वर्षीय कोर्स प्री लॉ व तीन वर्षीय एलएलबी का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक पंकज कुमार ने बताया कि पहले 30 दिसंबर से परीक्षा शुरू होने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement