डिप्टी मेयर के वार्ड को जीआइएस सर्वे करने वाली कंपनी मैप माई इंडिया पायलट वार्ड मान काम कर रही है. वार्ड 43 में यूनिक आइडी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद कंपनी वार्ड नंबर 24, 36, 33, 34 के बाद बारी-बारी से अन्य वार्डों में भी इस काम को पूरा करेगा. कंपनी छह माह के अंदर पूरे शहर के होल्डिंगों पर यूनिक आइडी नंबर प्लेट लगाने के काम को पूरा करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है.
Advertisement
अब यूनिक आइडी नंबर से होगी मकानों की पहचान
मुजफ्फरपुर: शहर की प्रॉपर्टी व होल्डिंग (मकानों) की अब अपनी पहचान होगी. नगर निगम ने जीआइएस सर्वें कराने के बाद मकानों पर यूनिक आइडी नंबर प्लेट लगाना शुरू कर दिया है. स्मार्ट सिटी बनने के बाद इसका सीधा लाभ शहर में रहने वाले लोगों को मिलेगा. ऑनलाइन टैक्स जमा करने से लेकर घर बैठे निगम […]
मुजफ्फरपुर: शहर की प्रॉपर्टी व होल्डिंग (मकानों) की अब अपनी पहचान होगी. नगर निगम ने जीआइएस सर्वें कराने के बाद मकानों पर यूनिक आइडी नंबर प्लेट लगाना शुरू कर दिया है. स्मार्ट सिटी बनने के बाद इसका सीधा लाभ शहर में रहने वाले लोगों को मिलेगा. ऑनलाइन टैक्स जमा करने से लेकर घर बैठे निगम की सुविधाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी. गुरुवार को डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के वार्ड व उनके मकान से इसकी शुरुआत की गयी.
150 मकानों पर लगा नंबर प्लेट
कंपनी के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को डिप्टी मेयर के अलग-अलग तीन होल्डिंग समेत 150 हाेल्डिंग पर यूनिक नंबर प्लेट लगाया गया. इसमें बीस ऐसे मकान मिले जिनके पास नगर निगम में टैक्स जमा करने से संबंधित कोई रसीद नहीं था. इन पर कंपनी ने नंबर प्लेट नहीं लगाया. इन सभी होल्डिंगों के प्लेट को कंपनी ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है. होल्डिंगों के मालिक जब निगम को टैक्स चुकता कर रसीद दिखायेंगे, तब नंबर प्लेट लगाया जायेगा.
मकानों पर यूनिक आइडी नंबर प्लेट लगने से लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह दिख रहा है. लोगों का समर्थन व सहयोग भी मिल रहा है. पहले दिन डिप्टी मेयर के मकान से इसकी शुरुआत की गयी है. जिन होल्डिंग स्वामी के पास टैक्स जमा का करेंट रसीद होगा, उनके ही मकान पर यूनिक आइडी नंबर प्लेट लगाये जायेंगे. तनुज कुमार सिंह,
प्रोजेक्ट मैनेजर, मैप माइ इंडिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement