28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शानदार होगा जुलूस ए मोहम्मदी

शानदार होगा जुलूस ए मोहम्मदीमुशहरी. तरौरा गोपालपुर के मदरसा गौसिया व मदीना मसजिद में ईद मिलादुन्नबी पर पूरे शानोशौकत से जुलूस निकाला जायेगा. गुरुवार को मदरसा कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके लिये क्षेत्र के 12 मसजिदों की कमेटी व मौलवियों को आमंत्रण देने की बात कही गयी. मौलाना मजहर इमाम ने […]

शानदार होगा जुलूस ए मोहम्मदीमुशहरी. तरौरा गोपालपुर के मदरसा गौसिया व मदीना मसजिद में ईद मिलादुन्नबी पर पूरे शानोशौकत से जुलूस निकाला जायेगा. गुरुवार को मदरसा कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके लिये क्षेत्र के 12 मसजिदों की कमेटी व मौलवियों को आमंत्रण देने की बात कही गयी. मौलाना मजहर इमाम ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी तरौरा चौक से शुरु होकर धीरनपट्टी, बेला, राेहुआ होते हुये वापस लौटेगी. बैठक में मो सोहराब, मो सलाम, मो शमशीर, मो इस्लाम, मो अख्तर आदि थे. ना करें खुले में शौच मुशहरी. प्रकल्प के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सातवीं कक्षा की छात्राओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया. खेत में, सड़क किनारे या बाहर शौच करने के खतरों, बीमारियों इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने शौचालय का इस्तेमाल करने की शपथ दिलायी.मौके पर प्रखंड समन्वयक रवीश शाही, मुखिया सुशीला देवी, रंजन कुमार, महफूज खान, नुसरत जहां, बेबी तबस्सुम, पंसस शिवजी रजक, प्रतिमा, डॉ अपूर्वा आदि थे. राजनीतिक दलों की कमेटी करेगी भूमि विवादों का निबटारामुशहरी. भूमि विवाद के निबटारे के लिये राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों की कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी का गठन 30 दिसंबर को होगा. प्रत्येक सप्ताह एक गांव के बड़े भूमि विवाद का निबटारा कमेटी के माध्यम से होगा. सीओ नवीन भूषण ने गुरुवार को वामदलों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में ये बातें कहीं. देर शाम दोनों पक्षों के लोग थाना पर जुटे. थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से विवाद सुलझाया गया है. लड़की की मां ने थाने से आवेदन वापस ले लिया. सभी को छोड़ दिया गया. धोबहां में लंबे समय से भू स्वामी व पर्चाधारियों के बीच तनाव की स्थति बनी हुई है. लेकिन अंचल प्रशासन इसे निबटाने में असफल रहा है. कोठियां, रोहुआ, मुशहरी, मणिका, छपरा, नरौली आदि गांवों में भी ऐसे कई मामले हैं. वामदलों का आंदोलन अक्सर होता रहता है. इसी को लेकर सीओ के साथ गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न सहनी, विश्वनाथ ठाकुर, अर्जुन सहनी, आमोद पासवान, उमेश भारती, मो अख्तर, गांव मोहल्ला विकास समिति की मुमताज खातून, उदय चौधरी, रूदल राम, राजेंद्र राय आदि थे.मामा ने जबरन करा दी शादीप्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग स्कूली छात्रा की शादी मामा ने बिना परिवार की रजामंदी जबरदस्ती करा दी. पुलिस को शिकायत की गयी. सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने मामले को सुलझा लिया. बताया जाता है कि लड़की को उसका मामला ननिहाल ले गया. वहां बुधवार को एक मंदिर में उसकी शादी करा दी. इसकी सूचना मिलने पर लड़की की मां ने थाने को सूचना दी. पुलिस लड़की के मामा-मामी समेत विवाह करने वाले बेदौलिया निवासी कुंदन को छात्रा के साथ थाना ले आयी. छात्रों ने बताया कि वह स्वेच्छा से गयी थी. उसका विवाह कुंदन से हो गया है. हालांकि उसने अपनी उम्र 15 वर्ष बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें