21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक बना 80 वर्ष पुराना सेमल का पेड़

खतरनाक बना 80 वर्ष पुराना सेमल का पेड़सबहेड-कभी भी बड़ी हादसा का बन सकता है गवाह,नेउरा बाजार के इस पर पेड़ पर नही है प्रशासन की नजर,विधुत परिपथ भी सुखे पेड़ से होकर गुजरता, फोटो मीनापुर. प्रखंड के प्रमुख व्यवसायिक मंडी नेउरा बाजार में करीब अस्सी वर्ष पुराना सेमल का पेड़ हादसे का कारण बन […]

खतरनाक बना 80 वर्ष पुराना सेमल का पेड़सबहेड-कभी भी बड़ी हादसा का बन सकता है गवाह,नेउरा बाजार के इस पर पेड़ पर नही है प्रशासन की नजर,विधुत परिपथ भी सुखे पेड़ से होकर गुजरता, फोटो मीनापुर. प्रखंड के प्रमुख व्यवसायिक मंडी नेउरा बाजार में करीब अस्सी वर्ष पुराना सेमल का पेड़ हादसे का कारण बन सकता है. ग्रामीण बैंक की नेउरा शाखा से सटे इस पेड़ को देख लोग खौफजदा रहते हैं. कई बार डाल टूटकर गिरता रहा है. हिमांशु गुप्ता बताते हैं कि यदि यह विशाल पेड़ गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है. चूंकि पेड़ के आसपास कई दुकानें है. बैंक भी है. इस कारण से अक्सर भीड़भाड़‍ रहती है. व्यवसायी मनोज कुमार कहते हैं कि पेड़ के बगल से 11 हजार केवीए का तार गुजरता है. इस कारण तेज आंधी आने पर तो लोग सहम जाते हैं. मोती वर्मा, राजमिस्त्री मो अब्बास, शिक्षक प्रेम कुमार वर्मा, अरविंद कुमार बताते हैं कि इस पेड़ को हटाने की जरूरत है. मीनापुर मे ठंड से महिला की मौतमीनापुर. महदेइया पंचायत के मधुबनी गांव निवासी रामनाथ साह की पत्नी सुशीला देवी (55) की मौत रविवार की रात ठंड से हो गयी. पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. प्रशासन से उन्होंने मृतक के आशृत को सरकारी सहायता देने की मांग की है.साक्षर भारत नोडल केंद्र में चोरीकम्प्यूटर, साइकिल व अन्य सामानो की चोरी मीनापुर. आदर्श मध्य विद्यालय, मीनापुर में अवस्थित साक्षर भारत नोडल केंद्र पर चोरों ने रविवार की रात धावा बोलकर कई सामानों की चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में कंप्यूटर, मॉनीटर, प्रिंटर, सहित अन्य सामान शामिल हैं. लोक शिक्षा केंद्र के संचालक सह प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राय ने घटना की शिकायत थाने में की है. बताते चलें की साक्षरता नोडल केंद्र से ही प्रखंड स्तरीय महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना व साक्षर भारत कार्यक्रम का संचालन होता था. इसी केंद्र पर बीते वर्ष उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी व सार्क देशो के प्रतिनिधि आये थे. अक्षर आंचल व साक्षर भारत का डाटा भी चोरी गये कंप्यूटर में अपलोड था. इससे कई कार्य प्रभावित हो सकते हैं. इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एसएसपी से लगायी गुहारमीनापुर. छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने सोमवार को एसएसपी को आवेदन सौंपा. न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि मदारीपुर कर्ण गांव में मनरेगा से दो-दो बार सड़क बनायी गयी है. कुछ लोगों ने उस सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसकी शिकायत अंचल प्रशासन व मीनापुर थाना से की गयी. जांच करने पहुंचे दारोगा राजेश्वर राय ने उन्हें धमकी दी. अमरेंद्र ने एसएसपी से धमकी मामले की जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें