दो हत्या के बाद खुला पुरानी नाकासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : गोला रोड में दो हत्या होने के बाद रविवार की देर रात पुरानी बाजार नाका को चालू कर दिया गया. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया की नाका में पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताते चले कि शनिवार की रात पुरानी नाका के पास गल्ला व्यवसायी अजय कुमार को रात के दस बजे गोली मारकर तीन लाख रुपये व स्कूटी लूट ली थी. इससे पूर्वी करीब तीन माह पूर्व नाका के पास एक मोटर पार्ट्स व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन घटनाओं के बाद व्यवसायियों में काफी आक्रोश बढ़ा इसके बाद रविवार को दिन में घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओ व पुलिस पदाधिकारियों ने व्यवसायियों ने बताया की नाका के सामने अतिक्रमण कर दुकानें खुली है. जिसमें शाम के बाद असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इस नाका को चालू कर दिया जाये तो इससे आस-पास के लोगों को राहत होगी. इसके बाद एसडीओ ने फौरन सीओ को कहकर अतिक्रमण को खाली करवाया. वहीं देर शाम पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नाका को चालू कर दिया गया और वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई.
Advertisement
दो हत्या के बाद खुला पुरानी नाका
दो हत्या के बाद खुला पुरानी नाकासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : गोला रोड में दो हत्या होने के बाद रविवार की देर रात पुरानी बाजार नाका को चालू कर दिया गया. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया की नाका में पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताते चले कि शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement