मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सकारात्मक पहल शुरू हो गया है. शहर के आम लोग, प्रशासनिक अधिकारी के साथ फुटपाथी दुकानदार भी चाहते हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न नहीं हो. फुटपाथी दुकानदारों का एसोसिएशन प्रशासन की ओर से बनाये जाने वाले वेडिंग जोन में शिफ्ट करने को इच्छुक है. शुक्रवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने फुटपाथी दुकानदारों के अधिकृत व पंजीकृत एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें विभिन्न संगठनों के 11 मार्केट कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए.
नगर विकास एवं आवास विभाग से फुटपाथी दुकानदारों के सर्वे के लिए अधिकृत एजेंसी नासवी (न्यू एसोसिएशन आॅफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया) के जिला समन्वयक रवि प्रकाश भी शामिल हुए. नगर आयुक्त ने निगम की ओर से शहर में चयनित नौ प्रस्तावित वेंडिंग जोन की सूची पढ़ा. इस पर बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने एक स्वर में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी. हालांकि, संघ ने कंपनीबाग, भगवानपुर में एक-एक और वेंडिंग जोन डेवलप करने का सुझाव दिया.
इसके लिए जगह भी बतायी. नगर आयुक्त ने संघ के इस प्रस्ताव को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष रखने की बात कही. इसके बाद इन दोनों जगहों पर वेंडिंग जोन पर निर्णय की बात कही. नगर आयुक्त ने बताया कि अंतिम निर्णय 19 दिसंबर को होने वाली बैठक में होगी.
यहां है प्रस्तावित वेंडिंग जोन
Àसरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, कल्याणी व उसके आसपास के फुटपाथ दुकानदारों के लिए घिरनी पोखर में वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव
सिकंदरपुर मोड़ से अखाड़ाघाट पुल तक के बीच सड़क किनारे सब्जी, फल, मांस व मछली दुकानदारों के लिए अखाड़ाघाट पंप के पश्चिम देना बैंक के समीप
छाता चौक से कलमबाग चौक एवं रामदयालुनगर तक में सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से लगने वाले सब्जी व फल बाजार को सादपुरा नीम चौक व कटही पुल सब्जी मंडी में शिफ्ट का प्रस्ताव
ब्रह्मपुरा से लक्ष्मी चौक तक के सब्जी व फल दुकान को लक्ष्मी चौक से बैरिया रोड में सड़क के उत्तर भाग में शिफ्ट करने का प्रस्ताव
भगवानपुर गुमटी के पास सड़क किनारे लगने वाले सब्जी बाजार को पशुपालन कार्यालय की खाली जमीन में शिफ्ट का प्रस्ताव