मुजफ्फरपुर: अागामी पंचायत चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ हो गयी है. 2016 के अप्रैल व मई में संभावित त्रिस्तरीय चुनाव के लिए पंचायतवार पंचायत प्रतिनिधियों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. जिले में कुल बारह हजार छह सौ पंचायत प्रतिनिधियों के लिए चुनाव होंगे.
इसमें मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य शामिल हैं. इसमें मुखिया व सरपंच के 385, पंचायत समिति 532, वार्ड सदस्य व पंच के 5325 व जिला परिषद के 54 पद के लिए वोट डाले जायेंगे. इधर, चुनाव के लिए मतदाता सूची के विखंडन का काम भी चल रहा है.
पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का विखंडन एक बूथ पर पांच सौ वोटर के मानक पर हो रहा है. बैलेट बॉक्स के रंग-रोगन व मरम्मत के लिए भेंडर तय करने के निये निविदा की प्रक्रिया चल रही है. बैलैट बॉक्स कम पड़ने पर झारखंड से बॉक्स मंगाया जा रहा है.