19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन में फर्जीवाड़ा पर निगरानी ने कराया मुकदमा

नियोजन में फर्जीवाड़ा पर निगरानी ने कराया मुकदमा संवाददाता, मुजफ्फरपुर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के मामले में निगरानी ब्यूरो ने पियर थाना के मतलुपुर केमानी दक्षिण टोला निवासी राकेश कुमार त्रिवेदी के खिलाफ नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. जांच में राकेश का स्नातक प्रतिष्ठा का अंक […]

नियोजन में फर्जीवाड़ा पर निगरानी ने कराया मुकदमा संवाददाता, मुजफ्फरपुर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के मामले में निगरानी ब्यूरो ने पियर थाना के मतलुपुर केमानी दक्षिण टोला निवासी राकेश कुमार त्रिवेदी के खिलाफ नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. जांच में राकेश का स्नातक प्रतिष्ठा का अंक पत्र फर्जी पाया गया, जो बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से जारी होना बताया गया था. शिक्षक नियोजन की जांच कर रहे निगरानी के प्रभारी निरीक्षक मुरारी प्रसाद ने नगर थाना में प्रतिवेदन दिया है. बताया है कि डीपीओ स्थापना से मिले मास्टर चार्ट के अनुसाद राकेश कुमार के नाम के आगे अभियुक्ति कॉलम में त्याग पत्र लिखा गया है. जिला परिषद नियोजन इकाई ने वर्ष 2013 में बहाली की और वह हाइस्कूल बिंदा में पदस्थापित हुए. प्रमाण पत्र के सत्यापन में नियोजन के समय दिए गए स्नातक प्रतिष्ठा के अंक पत्र की जांच बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से कराई गई, तो वहां से बताया गया कि टीआर में नाम नहीं है. दो दिसंबर को जांच अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि टीआर में नाम नहीं होने का अर्थ है कि प्रमाण पत्र फर्जी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें