22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव का खाका तैयार, 12006 पदों पर होगा चुनाव

पंचायत चुनाव का खाका तैयार, 12006 पदों पर होगा चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजी गयी सूची उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअागामी पंचायत चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ हो गयी है. 2016 के अप्रैल व मई में संभावित त्रिस्तरीय चुनाव के लिए पंचायतवार पंचायत प्रतिनिधियों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी […]

पंचायत चुनाव का खाका तैयार, 12006 पदों पर होगा चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजी गयी सूची उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरअागामी पंचायत चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ हो गयी है. 2016 के अप्रैल व मई में संभावित त्रिस्तरीय चुनाव के लिए पंचायतवार पंचायत प्रतिनिधियों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. जिले में कुल बारह हजार छह सौ पंचायत प्रतिनिधियों के लिए चुनाव होंगे. इसमें मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य शामिल हैं. इसमें मुखिया व सरपंच के 385, पंचायत समिति 532, वार्ड सदस्य व पंच के 5325 व जिला परिषद के 54 पद के लिए वोट डाले जायेंगे. इधर, चुनाव के लिए मतदाता सूची के विखंडन का काम भी चल रहा है. पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का विखंडन एक बूथ पर पांच सौ वोटर के मानक पर हो रहा है. बैलेट बॉक्स के रंग-रोगन व मरम्मत के लिए भेंडर तय करने के निये निविदा की प्रक्रिया चल रही है. बैलैट बॉक्स कम पड़ने पर झारखंड से बॉक्स मंगाया जा रहा है.प्रखंड ग्राम पंचायत मुखिया सरपंच पंचायत समिति वार्ड सदस्य जिला परिषद सदस्य सरैया 30 30 30 41 409 4सकरा 28 28 28 39 383 4पारु 34 34 34 47 467 5मड़वन 14 14 14 20 195 2बंदरा 12 12 12 17 165 2मोतीपुर 32 32 32 45 456 5कांटी 21 21 21 30 300 3साहेबगंज 21 21 21 27 272 3बोचहां 20 20 20 28 279 3औराई 26 26 26 34 340 3मुरौल 9 9 9 12 122 1कटरा 22 22 22 30 306 3मुशहरी 26 26 26 36 360 4कुढ़नी 39 39 39 54 538 5गायघाट 23 23 23 32 316 3मीनापुर 28 28 28 40 402 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें