21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी को नहीं पता कब तक पूरी होगी जलापूर्ति योजना

मुजफ्फरपुर: शहर में बुडको की ओर से चल रही 59 करोड़ की जलापूर्ति योजना कितनों दिनों में पूरा होगी, इसका कोई ठोस अनुमान एजेंसी को नहीं है. शनिवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें बुडको व जलापूर्ति योजना पर काम कर रही आइवीआरसीएल […]

मुजफ्फरपुर: शहर में बुडको की ओर से चल रही 59 करोड़ की जलापूर्ति योजना कितनों दिनों में पूरा होगी, इसका कोई ठोस अनुमान एजेंसी को नहीं है. शनिवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें बुडको व जलापूर्ति योजना पर काम कर रही आइवीआरसीएल कंपनी के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान योजना की धीमी गति पर मेयर व नगर आयुक्त सीता चौधरी ने नाराजगी जतायी है.

कंपनी के लोग जलापूर्ति योजना के प्रति कितने जवाबदेह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सहजता से कह डाला कि योजना पूर्ण होने में 50 वर्ष भी लग सकता है.

विलंब के लिए निगम पर लगाया आरोप
समय पर योजना पूर्ण नहीं होने के लिए आइवीआरसीएल के अधिकारियों ने निगम को जिम्मेवार ठहराया है. कंपनी के लोगों का आरोप था कि जलापूर्ति योजना के कार्य में निगम प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है. कई जगहों पर वाटर टावर व पंप हाउस के लिए जगह नहीं मिलने के कारण काम में रुकावट आयी है.

बता दें कि दिसंबर 2011 में योजना की शुरुआत हुई थी. एकरारनामा के अनुसार 25 दिसंबर 2013 तक काम समाप्त कर देना था. जबकि आधा से अधिक कार्य बाकी है.

पानी कनेक्शन के लिए लगेंगे 860 रुपये
जलापूर्ति योजना पूर्ण होने के बाद उन क्षेत्रों में नया पानी कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को 860 रुपये निगम कोष में जमा कराना होगा. बैठक के दौरान बताया गया कि नये कनेक्शन के लिए 850 रुपया शुल्क है, वहीं 10 रुपये फॉर्म चार्ज लिया जायेगा.

कैंप लगा कर मिलेगा कनेक्शन
जोन-10 के वार्ड 47, 48 व 49 में नया पानी कनेक्शन के लिए कंपनी ने उपभोक्ताओं की सूची मांगी गयी थी. कंपनी के लोगों ने वादा किया कि गरमी में पानी सेवा बहाल हो जायेगी. इसके लिए निर्णय लिया गया कि निगम में अलग-अलग तिथि को कैंप लगा कर आवेदन लिया जायेगा. कंपनी की ओर से बताया गया कि उपभोक्ताओं की सूची के अनुसार ही मीटर उपलब्ध कराया जायेगा.

योजना के लिए बनी समन्वय कमेटी
योजना की सुस्त गति को लेकर नगर आयुक्त ने हर माह की 15 तारीख को जलापूर्ति की समीक्षा बैठक बुलाये जाने का निर्णय लिया है. वहीं एक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें आइवीआरसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर पुरुषोत्तम राय, साह कंसल्टेंट के प्रोजेक्ट मैनेजर एके पांडेय, बुडको के परियोजना निदेशक सत्येंद्र प्रसाद, उप निदेशक प्रशांत कुमार, जलकार्य अधीक्षक उदय शंकर प्रसाद सिंह व प्रमोद कुमार शामिल है. बैठक में पार्षद राजा विनीत कुमार, आइवीआरसीएल के सीनियर एजीएम राजेश लाल सिंह, एसके शर्मा, रवि कुमार सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें