छपड़ा चौक पर सात कार्टून शराब लूटामंगलवार की देर रात सेल्स मैन को बंधक की लूटपाट पीक अप वैन से आये थे एक दर्जन अपराधीफिंगर प्रिंट के लिए पटना से पहुंचे अधिकारीप्रतिनिधि, मीनापुरथाना क्षेत्र के एनएच-77 स्थित छपड़ा चौक पर मंगलवार की रात सरकारी शराब की दुकान में बदमाशों ने सात कार्टून शराब लूट ली. इससे पूर्व दुकान के बगल में सोये सेल्स मैन को बंधक बना लिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की दी गई है. पटना से आयी फोरेसिंक टीम ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट लिया.बताते चले की एनएच-77 स्थित छपड़ा चौक पर बोचहा के दीपक कुमार सिंह के नाम से शराब की लाइसेंसी दुकान है. इस दुकान का संचालन अशोक राय करते है. दुकान का सेल्स मैन पंकज कुमार शराब दुकान के बगल मे ही सोते है. मंगलवार की देर रात वहां पिक अप वैन पर सवार होकर एक दर्जन बदमाश आ धमके. दो बदमाश सेल्स मैन के पास पहुंचेकर चावी के लिए धमकाने लगे. विरोध करने पर उसे थप्पड़ मार कर गिरा दिया. इसके बाद उसे बंधक बना लिया. चावी छिनकर दुकान खोल लिया. इसके बाद छह कार्टून शराब को पिक अप वैन पर लादकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा के नेतृत्व मे मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. सेल्स मैन के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इंस्पेक्टर श्री झा ने बताया कि मामला रहस्यमय है. स्टॉक पंजी से मिलान के बाद सही ग्राफ सामने आयेगा. बुधवार की देर रात पटना से फोरेंसिक टीम मीनापुर पहुंच गयी है. वैज्ञानिक जांच के लिए फींगर प्रिंट के नमूना लिया जायेगा. दुकान के कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है. पुलिस मामले मे गहराई से अनुसंधान कर रही है.
Advertisement
छपड़ा चौक पर सात कार्टून शराब लूटा
छपड़ा चौक पर सात कार्टून शराब लूटामंगलवार की देर रात सेल्स मैन को बंधक की लूटपाट पीक अप वैन से आये थे एक दर्जन अपराधीफिंगर प्रिंट के लिए पटना से पहुंचे अधिकारीप्रतिनिधि, मीनापुरथाना क्षेत्र के एनएच-77 स्थित छपड़ा चौक पर मंगलवार की रात सरकारी शराब की दुकान में बदमाशों ने सात कार्टून शराब लूट ली. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement