27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडरेशन के बगैर छपाया स्नातक का प्रश्न पत्र

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में बिना मॉडरेशन के ही स्नातक की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र छपवा लिया गया है. परीक्षा विभाग ने यह फैसला बिना शीर्ष अधिकारी को जानकारी दिये ही ले लिया है. इसका खुलासा मंगलवार की देर शाम प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण की ओर से बुलायी गयी समीक्षा बैठक में हुआ. प्रतिकुलपति […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में बिना मॉडरेशन के ही स्नातक की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र छपवा लिया गया है. परीक्षा विभाग ने यह फैसला बिना शीर्ष अधिकारी को जानकारी दिये ही ले लिया है. इसका खुलासा मंगलवार की देर शाम प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण की ओर से बुलायी गयी समीक्षा बैठक में हुआ. प्रतिकुलपति ने इस पर आपत्ति जताते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार को भविष्य में बिना मॉडरेशन के स्नातक व वोकेशनल कोर्स के प्रश्न पत्र नहीं छपवाने का आदेश दिया. हालांकि बिना मॉडरेशन के प्रश्न पत्र छपवाकर परीक्षा विभाग एक बार फिर विवादों में घिर गया है.

प्रश्न पत्र का मॉडरेशन परीक्षा का अहम हिस्सा होता है. यह प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाये रखने के लिए भी जरूरी है. परीक्षा विभाग न्यूनतम दो लोगों की मदद से जब प्रश्न पत्र का दो सेट तैयार करवाता है, तो बाद में उसे मॉडरेशन बोर्ड में रखा जाता है. बोर्ड में संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष व उसी विषय के बाहर के विवि के एक विशेषज्ञ शामिल होते हैं. बोर्ड इसकी जांच करती है कि जो प्रश्न प्रश्न पत्र में शामिल हैं, वे सिलेबस से बाहर के तो नहीं हैं. प्रत्येक प्रश्न का अंक व पूर्णांक सही है अथवा नहीं! पिछले वर्ष की परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों में 20 प्रतिशत से अधिक प्रश्न तो रिपीट नहीं किये गये हैं. मोडरेशन बोर्ड को प्रश्न पत्र में 20 प्रतिशत तक प्रश्न बदलने का अधिकार भी होता है.

यही नहीं यदि प्रश्न सिलेबस से बाहर के हो तो बोर्ड सभी प्रश्न बदल सकता है. दोनों सेट का मॉडरेशन होने के बाद उसे कुलपति के पास भेजा जाता है. कुलपति गोपनीय तरीके से उनमें से किसी एक सेट का चयन करते हैं, जिसे बाद में प्रिंट करवाया जाता है. इस प्रक्रिया में न तो प्रश्न पत्र में गड़बड़ी की आशंका रहती है, न ही सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने की. और तो और प्रश्न पत्र की गोपनीयता खत्म होने की आशंका भी घट जाती है.
टीडीसी व वोकेशनल परीक्षा में चार-पांच सालों से प्रश्न पत्र का मॉडरेशन नहीं कराया जा रहा है. यह किसके आदेश से बंद हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
डॉ पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक व विभाग के कर्मचारियों ने मुझे बताया है कि टीडीसी के प्रश्न पत्र का मॉडरेशन नहीं हो रहा है. इसे रोकने संबंधित कोई फाइल मेरे पास नहीं बढ़ायी गयी थी. वैसे परीक्षा नियंत्रक को आदेश दिया गया है कि भविष्य में टीडीसी या वोकेशनल कोर्स का प्रश्न पत्र बिना मॉडरेशन के न छपवाया जाये.
डॉ प्रभा किरण, प्रतिकुलपति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें