28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री शाकंभरी ड्रग्स में छापा, 21 दवाओं के बक्रिी पर रोक

श्री शाकंभरी ड्रग्स में छापा, 21 दवाओं के बिक्री पर रोक10 कंपनियों की 10 दवाओं का लिया नमूना, भेजा जायेगा लैब पेशाब की दवा अल्का सिट्रोन पर स्पष्ट नहीं थी एक्सपायरी डेट दवाओं का बिल नहीं दिखाने से टीम के अधिकारी नाराज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड के शाही कॉम्पलेक्स […]

श्री शाकंभरी ड्रग्स में छापा, 21 दवाओं के बिक्री पर रोक10 कंपनियों की 10 दवाओं का लिया नमूना, भेजा जायेगा लैब पेशाब की दवा अल्का सिट्रोन पर स्पष्ट नहीं थी एक्सपायरी डेट दवाओं का बिल नहीं दिखाने से टीम के अधिकारी नाराज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड के शाही कॉम्पलेक्स स्थित श्री शाकंभरी ड्रग्स में बिहार राज्य औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की. जांच के दौरान बिल प्रस्तुत नहीं करने वाले थोक विक्रेता के दुकान में रखे 21 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही छापेमारी में अधिकारियों ने यहां से 10 कंपनियों की 10 प्रकार की दवाओं का सैंपल लिया गया. इसे जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा. टीम में शामिल अधिकारियों का कहना था यहां से पेशाब से संबंधित दवा अल्का सिट्रोन सीरप के बैच पर एक्सपायरी डेट स्पष्ट नहीं थी. एक्सपायरी डेट स्पष्ट नहीं होना बहुत ही गंभीर बात है. इस टीम का नेतृत्व मो जावेद उल हक कर रहे थे. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि 21 प्रकार की दवाओं का बिल दुकान में नहीं थी. यह बहुत ही गंभीर मामला है. इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. आगे इन दवाओं को जब्त किया जा सकता है. जरूरत पड़ी तो प्राथमिकी भी होगी. इस टीम में वसीम अकरम, मजिस्ट्रेट के तौर पर मत्स्य विभाग के रवींद्र नाथ गोस्वामी, ड्रग इंस्पेक्टर ललन कुमार सिन्हा व रहीम आलम मौजूद थे. इस मामले में टीम ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें