मुजफ्फरपुर: राधा माधव सेवा समिति की ओर से 24 नवंबर से आयोजित होने वाले भागवत कथा मर्मज्ञ रमेश भाई ओझा के कथावाचन की तैयारी जोरों पर है. सिकंदरपुर के होमगार्ड ग्राउंड मेंपंडाल निर्माण अंतिम चरण में है. नगर निगम की ओर से सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे है. ग्राउंड की जमीन को समतल करने के साथ स्ट्रीट लाइट को भी ठीक किया जा रहा है. मेयर वर्षा सिंह व नगर आयुक्त सीता चौधरी की देखरेख में सफाई व्यवस्था का बेहतर प्रबंध किया गया है. गुरुवार को कथा संयोजक अशोक बाजोरिया ने पंडाल का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया.
श्री बाजोरिया ने कहा कि कथा वाचन के श्रवण के लिए यहां 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. कथा सुनने के लिए विदेशों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं. रमेश भाई 23 नवंबर को दोपहर 1.50 बजे मुंबई से पटना पहुंचेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर आयेंगे. रास्तें में उनका स्वागत किया जायेगा.