धान बेचने के लिए किसान वसुधा केंद्र में करें आवेदन- आवेदन के साथ देना होगा आई कार्ड व एलपीसी के कागजात – सभी पैक्स को अगले दो दिन में मिल जायेगा कैश क्रेडिट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : धान बेचने के लिए किसान अपने पंचायत के बसुधा केंद्र में आवेदन कर सकते है. इनके आवेदन का ऑन रजिसट्रेशन होगा. आवेदन के साथ जमीन का एलीपीसी व आई कार्ड देना होगा.जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने मंगलवार को धान अधिप्राप्ति के समीक्षा के दौरान पदाधिकािरयाें को वसुधा केंद्र से ऑन लाइन निबंधन कराना सुनिश्चत कराने को कहा.वही सहकािरता के प्रबंध निदेशक को शुक्रवार तक सभी पैक्स को कैश क्रेडिट कर देने के निर्देश दिये.जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 134 पैक्स काम कर रहे है. जिससे अब तक 158 मैट्रिक धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है.जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अधिप्राप्ति हुए धान का जांच करने का निर्देश दिया गया. इंदिरा अावास निर्माण के समीक्षा के में प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को नियमित निगरानी करने व इंदिरा आवास के डिफॉल्टर लाभुक को उजला व लाल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये.यह भी कहा गया कि प्रखंड स्तर के अधिकारी उनके साथ सहयोग नहीं करते है तो, दूरभाष से सूचित करें. आवास सहायक के माध्यम से बने आवास के दूसरे किस्त की राशि निर्गत करने के लिए दो दिन में आवेदन लेने के लिए कहा गया. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एडीएम आपदा प्रबंधन सुषांत कुमार, एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता व जिला कृषि पदाधिकारी समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
धान बेचने के लिए किसान वसुधा केंद्र में करें आवेदन
धान बेचने के लिए किसान वसुधा केंद्र में करें आवेदन- आवेदन के साथ देना होगा आई कार्ड व एलपीसी के कागजात – सभी पैक्स को अगले दो दिन में मिल जायेगा कैश क्रेडिट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : धान बेचने के लिए किसान अपने पंचायत के बसुधा केंद्र में आवेदन कर सकते है. इनके आवेदन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement