19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लॉप योजना को फिर से धार देंगे डाक कर्मी

फ्लाॅप योजना को फिर से धार देंगे डाक कर्मी – दीपावली में शुरू हुई योजना में अब तक एक भी नागरिकों ने नहीं किया है निवेश – बैंकों की तर्ज पर सोने की जगह भरायें जा रहे बांड संवाददाता, मुजफ्फरपुरफ्लाप सॉवरेन गोल्ड बांड याेजना काे धार देने की शुरुआत एक बार फिर डाक विभाग करेगा. […]

फ्लाॅप योजना को फिर से धार देंगे डाक कर्मी – दीपावली में शुरू हुई योजना में अब तक एक भी नागरिकों ने नहीं किया है निवेश – बैंकों की तर्ज पर सोने की जगह भरायें जा रहे बांड संवाददाता, मुजफ्फरपुरफ्लाप सॉवरेन गोल्ड बांड याेजना काे धार देने की शुरुआत एक बार फिर डाक विभाग करेगा. इसके लिए डाक कर्मी लोगों को जागरूक करेंगे, जिससे की फ्लाप योजना सफल हो सके. पांच नवंबर से शुरू हुई योजना में अब एक भी ग्राहकों ने निवेश नहीं किया है. इसकी वजह से योजना को बंद करने की बात कही जा रही थी. वरीय डाक पाल प्रवीण कुमार ने बताया कि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को निवेश करने के लिए कहा जाएगा. इसके लिए विभाग लोगों को जागरूक करेगी. बैंकों की तर्ज पर इस योजना में सोने की जगह बांड भरायें जा रहे है. दीपावली से पहले योजना की हुई थी शुरुआत पांच नवंबर से योजना की शुरुआत हुई थी. इसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर और बांड इश्यू करने की तिथि 26 नवंबर निर्धारित की गई थी. गोल्ड बांड के लिए पब्लिक इश्यू प्राइस 2684 रुपये प्रति ग्राम तय किए गए है. खास बात यह थी कि इसमें एजेंटों को भी लगाया गया था, लेकिन एक भी एजेंट एक भी बांड नहीं भरा सके. जबकि एक व्यक्ति दो ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के बांड खरीद सकता है. इसमें प्रति साल 2.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. आरबीआई ने तय किये हैं प्राइस इसके लिए जो प्राइस तय किए गए हैं, वो आरबीआइ ने तय किये है. इसमें एक व्यक्ति न्यूनतम दो ग्राम बांड से कम नहीं खरीद सकेगा. इसे बेचने के लिए आरबीआइ ने पोस्ट आॅफिसों का सहारा लिया था. गोल्ड बांड योजना की पहली किस्त बांड के खरीदते समय ही देने की बात उस वक्त कही गई थी. दूसरी किस्त का समय अभी भी निर्धारित नहीं किया गया है. बांड की अवधि आठ साल के लिए होगी, इसमें पांच साल में बड़ी आसानी से तोड़ा भी जा सकता है. इस दौरान उसे सरकार पूरा ब्याज देगी.लगेगा टैक्स गोल्ड बांड पर मिलने वाला ब्याज कर के योग्य होगा. और फिजिकल गोल्ड के मामले में कैपिटल गैन टैक्स भी लगेगा. इन बांडों को भारतीय नागरिक, ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और चैरिटेबल ट्रस्ट भी खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें