19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबनाथ मंदिर पर आतंकी हमलें की धमकी देने मामले में शंभू नाथ की गिरफ्तारी का आदेश

गरीबनाथ मंदिर पर आतंकी हमलें की धमकी देने मामले में शंभू नाथ की गिरफ्तारी का आदेश डीआईजी ने मामले की समीक्षा के दौरान दिया आदेश गिरफ्तार तीन युवकों ने शंभूनाथ को बताया था मामले का सूत्रधार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ मंदिर सहित देश के अन्य पांच जगहों पर आतंकी हमले की धमकी मामले में […]

गरीबनाथ मंदिर पर आतंकी हमलें की धमकी देने मामले में शंभू नाथ की गिरफ्तारी का आदेश डीआईजी ने मामले की समीक्षा के दौरान दिया आदेश गिरफ्तार तीन युवकों ने शंभूनाथ को बताया था मामले का सूत्रधार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ मंदिर सहित देश के अन्य पांच जगहों पर आतंकी हमले की धमकी मामले में पुलिसिया कार्रवाई की समीक्षा रविवार को डीआईजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने की. उन्होंने इस मामले के सीडीआर साक्ष्य का अवलोकन किया. साथ ही पूरे प्रकरण के सूत्रधार शंभुनाथ मिश्रा की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम का गठन करने का आदेश दिया. डीआईजी ने वैशाली एसपी को आदेश दिया कि स्पेशल टीम गठित करें. घटना के सूत्रधार जुरावनपुर के शंभू नाथ मिश्रा की गिरफ्तारी करें. वैशाली के राघाेपुर से गिरफ्तार संजीव रंजन ने शंभुनाथ का नाम बताया था.बता दें कि 30 नवंबर को मुजफ्फरपुर के एसएसपी को एसएमएस कर गरीबनाथ मंदिर सहित देश के अन्य पांच जगहों पर आतंकी हमला करने की धमकी दी गई थी. इसके पूर्व भी पटना के एक पत्रकार को मैसेज कर इस तरह की धमकी दी गई थी. इस मामले में पटना के राजीवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. वही मुजफ्फरपुर के एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. मुजफ्फरपुर और पटना की पुलिस संयुक्त रूप से घटना की जांच की. इसके बाद राघोपुर से तीन युवकों संजीव रंजन सिंह, संतोष कुमार और राजीव रंजन को गिरफ्तार किया गया था. इन तीनों ने पूछताछ में शंभूनाथ मिश्रा को घटना का मुख्य सूत्रधार बताया था. सर्विलांस के आधार पर जुरावनपुर के संजीव रंजन सिंह के नाम से जारी सिम से धमकी मांगे जाने वाले नंबर 7808646675 को एक्टिवेट किया गया था. यह सिम जुरावनपुर की मीना देवी के नाम से जारी की गई थी. पटना के पत्रकार के मोबाइल पर जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. वह जुरावनपुर के बगल के गांव राजासन की आंसमा परवीन के नाम से जारी की गई है. डीआईजी ने पूरे प्रकरण में नगर थाना पुलिस की कार्रवाई के एक-एक बिंदु का गहनता से जायजा लिया. साथ ही मीरा और आंसमा सहित इस मामले में पूर्व से गिरफ्तार तीनों युवकों की पारिवारिक स्थिति के साथ ही साथ इनके आपराधिक इतिहास को खंगालने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें