27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीष कुमार की नीति से देष के अग्रणी राज्य में भाामिल हुआ बिहार

नीतीष कुमार की नीति से देष के अग्रणी राज्य में भाामिल हुआ बिहार पार्टी की सदस्यता अभियान के लिए बैठक में पचास हजार सदस्य बनाने का लक्ष्यप्रतिनिधि,मोतीपुरप्रखंड कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जावेद अहमद की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधायक नंदकुमार राय को पार्टी का सक्रिय बनाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की […]

नीतीष कुमार की नीति से देष के अग्रणी राज्य में भाामिल हुआ बिहार पार्टी की सदस्यता अभियान के लिए बैठक में पचास हजार सदस्य बनाने का लक्ष्यप्रतिनिधि,मोतीपुरप्रखंड कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जावेद अहमद की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधायक नंदकुमार राय को पार्टी का सक्रिय बनाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. इसके बाद पार्टी कार्यालय पर 3050 लोगों को राजद की सदस्यता दिलायी गयी. बैठक में विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय के साथ बिहार के विकास को कटिबद्ध है. नीतीश कुमार की नीतियों की वजह से आज नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार अग्रणी राज्यों में शुमार हुआ है. बैठक में संजीव कुमार को सदस्यता प्रभारी मनोनीत किया गया. पचास हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया. मौके पर दारोगा राय, मिथिलेश राय, पूर्व प्रमुख फिरोज अंसारी, अजय पासवान, संजीव कुमार, कृष्णनंदन महतो आदि थे. चोरों से जूझ रही मोतीपुर पुलिस के सामने अब नई चुनौतीपुलिस होने का दावा कर महिलाओं से आभूशण ठगने वाला गिरोह सक्रिय है मोतीपुर में रविवार केा गॉधी ग्राम कुष्ठ आश्रम की प्रेमषिला देवी को बनाना चाहते थे निषानाप्रातिनिधि,मोतीपुरचोरों की घटनाओं से जूझ रही मोतीपुर पुलिस के सामने अब आभूषण ठग गिरोह का नया संकट आ गया है. पुलिस होने का दावा कर महिलाओं से आभूषण ठगने वाला गिरोह नित नयी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. रविवार को गिरोह के सदस्यों ने मोतीपुर बाजार से गांधी ग्राम कुष्ठ आश्रम लौट रही प्रेमशिला को निशाना बनाने का प्रयास किया. हालांकि वह उनके झांसे में नहीं आयी. प्रेमशिला ने बताया कि खरीदारी कर घर लौट रही थी. बड़ी मसजिद के पास पहुंची तो बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया. बताया कि वे मोतीपुर थाने के अधिकारी हैं. आगे अपराधी महिलाओं के आभूषण लूट रहे हैं. इसलिये एसएसपी के आदेशानुसार थाना में आभूषण जमा कर दें. महिला ने कहा कि वे पत्रकारों को बुला रही हैं. इतना सुनते ही तीनों युवक वहां से भाग निकले. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने ऐसी किसी भी जानकारी से इंकार किया है. उन्होंने महिलाओं से ऐसी किसी भी व्यक्ति की जानकारी हानेे पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है. फरार वारंटी गिरफ्तारमोतीपुर. स्थानीय पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से फरार वारंटी संजय राम को गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि संजय राम को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें